नगर परिषद के गठन के लिए सौंपा ज्ञापन
बिरौल | निज संवाददाता नगर परिषद की मांग राज्य सरकार के मंत्री मंडल में भी
बिरौल | निज संवाददाता
नगर परिषद की मांग राज्य सरकार के मंत्री मंडल में भी जोड़ पकड़ लिया है। समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने उप मुख्यमंत्री सह नगर आवास एवं विकास विभाग के मंत्री तारकिशोर प्रसाद से मिलकर बिरौल नगर परिषद के गठन का मामला उठाकर मंत्रीमंडल में चर्चा में ला दिया है। मंत्री ने उपमुख्यमंत्री को बिरौल नगर परिषद के गठन को लेकर विस्तार से अवगत कराया। वही बताया कि 21 अगस्त 2017 को मंत्री परिषद की बैठक में बिरौल नगर परिषद की स्वीकृति दे दी गई थी। स्वीकृत नगर परिषद के परिसीमन में से एक पंचायत अफजला को हाल के मंत्रीमंडल में नगर पंचायत की स्वीकृति दे दी गई। जिससे पूर्व के स्वीकृत नगर परिषद के गठन पर ग्रहण लग गया है। मंत्री के आग्रह पर डिप्टी सीएम ने पूर्व स्वीकृत नगर परिषद के गठन पर ही चुनाव कराने का आश्वासन दिया। गौरतलब है एक दिन पूर्व गोड़ाबौराम विधायक स्वर्णा सिंह ने इस मामले को लेकर मंत्री को ज्ञापन सौंपा था। इस मौके पर राजकुमार सिंह, उमाशंकर प्रसाद, संजीव झा, टिंकू झा, सनोज नायक, प्रदीप प्रधान नगर परिषद निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल, सचिव निलेश कुमार एवं कोषाध्यक्ष रामबाबू माहथा उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।