Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsMega Camp for Labor and Ayushman Cards in Alinagar

नरमा नवानगर में आज लगेगा मेगा कैंप

अलीनगर के नरमा नवानगर पंचायत में गुरुवार को लेबर कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक मेगा कैंप आयोजित किया जाएगा। मुखिया अनुराधा सिंह ने बताया कि इस कैंप का लाभ स्थानीय लोगों के साथ-साथ अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 5 Dec 2024 01:35 AM
share Share
Follow Us on

अलीनगर। प्रखंड की नरमा नवानगर पंचायत के नरमा स्थित पंचायत सरकार भवन परिसर में गुरुवार को लेबर कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए मेगा कैंप लगाया जाएगा। यह जानकारी बुधवार को मुखिया अनुराधा सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि स्थानीय के अलावा प्रखंड की अन्य पंचायतों के लोगों को भी इस कैंप का लाभ उठाने के लिए अधिकाधिक संख्या में पहुंचना चाहिए। इसके लिए करीब आधा दर्जन स्टॉल लगाये जाएंगे। कैम्प में अलीनगर, बेनीपुर, घनश्यामपुर और बिरौल के भी लेबर अधिकारी भाग लेंगे।

पंचायत में लगने वाले मेगा कैंप स्थल का जायजा लेने के लिए बुधवार को श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा, श्रम अधीक्षक योजना के दिनेश कुमार व प्रभारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी बमबम कुमार पहुंचे। उन्होंने मुखिया प्रतिनिधि सह भाजपा नेता पप्पू सिंह के साथ मेगा कैंप को सफल बनाने एवं अधिकाधिक लोगों की उपस्थिति के लिए विमर्श किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें