Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsMeeting on New Education Policy and Curriculum Framework in Darbhanga

बैठक में नई शिक्षा नीति पर हुई चर्चा

दरभंगा में किलाघाट डायट और एचपीपीआई द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या पर चर्चा की गई। डायट के प्राचार्य ने स्वागत किया और शिक्षकों को संसाधन...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 16 Jan 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on

दरभंगा। किलाघाट डायट व एचपीपीआई के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को डायट में बैठक हुई। कार्यक्रम की शुरुआत डायट के प्राचार्य डॉ. संजय चौधरी के स्वागत उद्बोधन से हुआ। नई शिक्षा नीति व राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा के आलोक में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत डायट द्वारा चयनित स्कूल कॉम्प्लेक्स के विद्यालयों के एचएम व शिक्षकों को स्कूल कॉम्प्लेक्स संसाधन केंद्र के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। डायट के वरीय व्याख्याता सह उप प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के उद्देश्यों, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा तथा सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का शिक्षा में उपयोग के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दूसरे चरण में स्कूल कॉम्प्लेक्स एवं लैब विद्यालय के एचएम व शिक्षकों द्वारा आगामी तीन महीनों के कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन हुमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया के राज्य प्रतिनिधि विनीत कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन एचपीपीआई के नोडल एवं डायट व्याख्याता सत्यजीत रॉय ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें