जरूरतमंदों को आवास योजना का मिले लाभ
तारडीह प्रखण्ड मुख्यालय में बीडीओ प्रिती कुमारी की अध्यक्षता में आवास योजना पर बैठक हुई। उन्होंने आवास सहायक और पंचायत प्रतिनिधियों को पीएम आवास योजना की जानकारी दी। बैठक में जरूरतमंद लोगों को योजना...
तारडीह प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में वुधवार को आवास योजना को लेकर एक बैठक बीडीओ प्रिती कुमारी की अध्यक्षता में की गई। बीडीओ श्रीमती कुमारी ने बैठक में उपस्थित आवास सहायक, पंचायत सचिव एवं पंचायत प्रतिनिधियों को पीएम आवास योजना की जानकारी देते हुए बताया कि आवास योजना से वंचित जरूरत मंद लोगों का जोड़ने एवं ग्राम सभा से अनमोदन कर अंतिम रुप देने की बात कही। ताकि जरूरमंद लोगों को ससमय आवास योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने सूची में जोड़े गए लाभार्थीयो से जमीन का दस्तावेज, आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या, राशन कार्ड की छाया प्रति संलग्न करने की बात कही गयी। बैठक में उपप्रमुख सिद्दार्थ शंकर सहित कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।