Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsMeeting on Health Management Systems for ANMs and ASHA Facilitators in Biroul

गांवों में बेहतर चिकित्सा सेवा की दी जानकारी

बिरौल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. भगवान दास ने एएनएम और आशा फैसिलिटेटर के साथ बैठक की। बैठक में हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम, डेटा प्रविष्टि और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 29 Dec 2024 01:27 AM
share Share
Follow Us on

बिरौल। अनुमंडल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में शनिवार को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.भगवान दास ने सभी एएनएम एवं आशा फैसिलिटेटर के साथ बैठक कर उनके कार्यों एवं दायित्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान जिला स्वास्थ्य विभाग से पहुंचे जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी श्रीकांत शरण एवं प्रखंड अनुश्रवण व मूल्यांकन सहायक राजीव कुमार ने उपस्थित सभी एएनएम एवं आशा फैसिलिटेटर को हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम के विभिन्न स्वास्थ्य सेवा सूचकांक और आरसीएच पोर्टल में डेटा की प्रविष्टि एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में विभाग की ओर से किए गए टीकाकरण एवं गर्भधारण करने वाली महिलाओं के प्रसव पूर्व एवं पश्चात दी गयी सेवाएं, शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण को पोर्टल पर लोड करना अनिवार्य है।

उन्होंने सभी एएनएम को प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में इसे हर हाल में लोड करने का निर्देश दिए। जिले से पहुंचे स्वास्थ्य अधिकारी सह प्रशिक्षक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एव शुक्रवार को विशेष शिविर लगाकर बंध्याकरण व नसबंदी, फाइलेरिया, हाइड्रोसील का नि:शुल्क शल्य चिकित्सा का आयोजन किया जाता है। प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप समयबद्ध तरीके से इसे प्राप्त करने के लिए योजना तैयार कर पूरा करने के बारे में जानकारी दी गयी। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक विनय भूषण, लेखापाल संजय कुमार, बीसीएम बिनोद साहू, बीएमसी यूनिसेफ के प्रखंड प्रतिनिधि सहित सभी क्षेत्रीय एएनएम और आशा फैसिलिटेटर मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें