मेडिसिन विभाग में बढ़ा संक्रमण फैलने का खतरा
डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ती जा रही है। संदिग्ध मरीजों को अलग रखने के लिए वहां सार्स सारी वार्ड बनाया गया...
डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ती जा रही है। संदिग्ध मरीजों को अलग रखने के लिए वहां सार्स सारी वार्ड बनाया गया है।
हालांकि उसमे इलाजरत मरीजों के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था नहीं रहने से विभाग में इलाजरत अन्य मरीजों के संक्रमित होने का खतरा बढ़ता जा रहा है। अस्पताल अधीक्षक ने मरीजों के लिए बने सार्वजनिक शौचालय में सार्स सारी वार्ड के मरीजों के लिए अलग व्यवस्था करने का निर्देश दिया था। हालांकि वहां किसी कर्मी की तैनाती नहीं है तो अन्य मरीजों को सार्स सारी वार्ड के मरीजों की ओर से इस्तेमाल किए गए शौचालय में जाने से रोके। विभाग के मरीज शौचालय का इस्तेमाल करते हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना के मरीज के इस्तेमाल के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए। पूर्व में भी सार्स सारी वार्ड में इलाजरत कई मरीजों कोरोना पॉजिटव पाए जा चुके हैं। विभाग में संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए अस्पताल अधीक्षक ने संदिग्ध मरीजों को रखने के लिए विभाग के पुराने कार्डियाक यूनिट वाले कमरों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया था। वहां की बिजली वायरिंग, शौचालय आदि को दुरुस्त करने का काम पिछले दो सप्ताह से चल रहा है। हालांकि अभी भी वहां काफी काम बाकी है। अस्पताल प्रशासन अपने स्तर से कमरों को दुरुस्त कराने में लगा है।
बीएमएसआईसीएल के अभियंताओं ने भी चार दिनों पहले वहां का जायजा लिया था। कमरों को दुरुस्त कर वहां जल्द से जल्द सार्स सारी वार्ड को स्थानांतरित नहीं किया जाता है तो अस्पताल व विभागीय प्रशासन को आगे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।