मेडिकल बोर्ड ने किशोरी के शव का किया पोस्टमार्टम
केवटी थाना क्षेत्र एक गांव में तालाब से बरामद किशोरी के शव के पोस्टमॉर्टम के लिए शनिवार को मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया। मेडिकल बोर्ड में शामिल एमएमटी विभाग के डॉ. वेदानंद झा के अलावा पैथोलॉजी...
केवटी थाना क्षेत्र एक गांव में तालाब से बरामद किशोरी के शव के पोस्टमॉर्टम के लिए शनिवार को मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया।
मेडिकल बोर्ड में शामिल एमएमटी विभाग के डॉ. वेदानंद झा के अलावा पैथोलॉजी विभाग की चिकित्सक डॉ. पूनम मिश्रा व गायनी विभाग की एक चिकित्सक की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम किया गया। पोस्टमॉर्टम के दौरान सभी बिंदुओं पर चिकित्सकों ने गौर किया। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार किशोरी की हत्या चार-पांच दिन पहले की जाने की आशंका चिकित्सकों ने जतायी है। किशोरी का शव काफी हद तक गल चुका था। सूत्रों के अनुसार उसके शरीर के ऊपरी व अंदर के भाग में चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। जांच के लिए उसका स्वाब प्रीजर्व कर लिया गया है। साथ ही उसके विसरा को भी प्रीजर्व कर लिया गया है।
नतीजे तक पहुंचने के लिए किशोरी के विभिन्न अंगों की जांच एफएसएल से भी करायी जाएगी। सूत्रों के अनुसार विसरा के अलावा किशोरी के सीने की हड्डी भी जांच के लिए एफएसएल को भेजी जाएगी। सूत्रों के अनुसार हत्या करने से पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया गया था या नहीं, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।