कथा सुनने के लिए जुट रही है भीड़
गौड़ाबौराम में मां ज्वालामुखी मंदिर प्रांगण में श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया। ज्योतिषाचार्य डॉ. देव कृष्ण झा ने बताया कि भगवान सभी भक्तों की भावनाओं को स्वीकार करते हैं। इस कार्यक्रम...
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 15 April 2025 01:40 AM

गौड़ाबौराम। मां ज्वालामुखी मंदिर प्रांगण में श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ में भीड़ उमड़ रही है। भागवत कथा मर्मज्ञ ज्योतिषाचार्य डॉ. देव कृष्ण झा ने कहा कि भगवान समदर्शी हैं। जो भगवान को जिस भावना से भजता है, भगवान उसे उसी भाव से स्वीकार करते हैं। किसी भी भाव से भगवान का नाम लेने से जीव को भगवान की प्राप्ति अवश्य होती है। जय श्यामा माई एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित भागवत कथा में आयोजक समाजसेवी विपिन पाठक व मुख्य यजमान कुमार ज्ञानेश सहित बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाएं थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।