Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsMassive Crowd for Chhath Puja Preparations in Benipur Festivities Begin with Nahai-Khai

पूजा सामग्री की खूब हुई खरीदारी

बेनीपुर में चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय के साथ हुई। पूजा सामग्री खरीदने के लिए बाजारों में भारी भीड़ देखी गई, खासकर बेनीपुर राजस्व हाट पर। यहाँ गुड़ और मिट्टी के बर्तन की बिक्री में तेजी...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 6 Nov 2024 12:18 AM
share Share
Follow Us on

बेनीपुर। नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय आस्था का महापर्व छठ मंगलवार से शुरू हो गया। छठ पूजा एवं खरना के लिए पूजा सामग्री खरीदने के लिए अनुमंडल के मुख्य बाजार बहेड़ा, आशापुर व बेनीपुर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सबसे अधिक भीड़ बेनीपुर राजस्व हाट पर दिखाई पड़ी। बेनीपुर राजस्व हाट पर गुड़ व्यापारी खरना के लिए ग्राहक को अलग-अलग मूल्य के गुड़ दे रहे थे। कुम्हार छठ में इस्तेमाल होने वाले मिट्टी के बर्तनों की बिक्री कर रहे थे। खरना के लिए दूध काउंटर पर भी लोगों की अच्छी-खासी भीड़ देखी गई। बेनीपुर हाट एसएच-56 किनारे होने से भीड़ के कारण मार्ग में जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी। अनुमंडल व पुलिस प्रशासन सड़क जाम को हटाने में दिनभर लगा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें