सार्वजनिक बम पूजा में श्रद्धालुओं की भीड़
बहेड़ी के डेनीखोज गांव में शनिवार को सार्वजनिक बम पूजा का आयोजन हुआ, जिसमें सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर और हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महाप्रसाद में 15 हजार लीटर दूध, 80 क्विंटल चीनी, और 70 क्विंटल...
बहेड़ी। प्रखंड की हावीडीह दक्षिणी पंचायत के डेनीखोज गांव में शनिवार को सार्वजनिक बम पूजा का आयोजन किया गया। इसमें सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान महाप्रसाद का भी वितरण किया गया। मुख्य बम खजांची महेंद्र मंडल ने बताया कि वर्षों से यहां बम पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी व सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया। महाप्रसाद 15 हजार लीटर दूध, 80 क्विंटल चीनी, 60 क्विंटल चावल, 70 क्विंटल सूजी, किशमिश दो क्विंटल, 40 किलो काजू आदि को मिलाकर बनाया गया। बम पूजा में पहुंचे तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं को खीर का प्रसाद खिलाया गया। बम पूजा के लिए सिमरिया घाट से दो टैंकर गंगाजल मंगवाया गया था। कतारबद्ध श्रद्धालुओं को मुफ्त में गंगाजल उपलब्ध करवाया जा रहा था। हजारों की संख्या में स्वयंसेवक श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण करने, ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने आदि में लगे हुए थे। लोगों ने बताया कि प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त नहीं रहने के कारण बम पूजा मेले से कई महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के सोने के गहने चोर-उचक्कों ने झपट लिए। मौके पर युवा जदयू जिलाध्यक्ष राम शंकर सिंह, पूर्व मुखिया अजीत कुमार, सरपंच शियासरण साह, समधपुरा पंचायत के मुखिया सुमन कुमार सिंह, स्थानीय पंसस प्रतिनिधि संतोष कुमार यादव, दिलमोहन कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।