गला दबाकर विवाहिता की हत्या, अधजली लाश मिली
घनश्यामपुर | संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के असमा गांव में गत 28 फरवरी की रात
घनश्यामपुर | संवाद सूत्र
थाना क्षेत्र के असमा गांव में गत 28 फरवरी की रात एक विवाहिता की गला दबाकर निर्मम हत्या कर कर दी गई। सबूत मिटाने के लिए लाश को जलाने की कोशिश किये जाने का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है। पुलिस ने महाल चौकीदार के सहयोग से अधजली लाश को चिता से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सकतपुर थाने के बैका गांव निवासी किसुन पासवान की पुत्री मंजू की शादी दस वर्ष पूर्व असमा गांव के साधु पासवान के पुत्र अनिल पासवान के साथ हुई थी। गत 28 फरवरी को ससुराल में मंजू की गला घोंटकर हत्या करने के बाद कमला नदी के किनारे लाश को जलाई जा रही थी। इसी बीच लड़की के पिता को कहीं से इसकी सूचना मिल गयी। वे अपनी पुत्री की तलाश करते श्मशान पहुंच गये। उनलोगों को आते देख लाश जला रहे लोग अधजली लाश छोड़कर भाग गये। उसके बाद लाश को चिता से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।इस संबंध में मृत मंजू के पिता के आवेदन पर घनश्यामपुर थाना में हत्या कर साक्ष्य मिटाने का प्रयास को लेकर एफआईआर दर्ज की गयी है। दर्ज एफआईआर में दामाद, समधी के अलावा समधन शांति देवी, नन्द रध्वी देवी, गोतनी रेखा देवी, सुनील पासवान, ललित पासवान एवं प्रदीप पासवान को नामजद किया गया है। इधर, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने बताया कि सभी आरोपी फरार हैं। उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
चाकूबाती में पूर्व मुखिया का पुत्र व पत्नी जख्मी:
सिंहवाड़ा। स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव में हुई छूरेबाजी की घटना में पूर्व मुखिया वीरेंद्र कुमार चौधरी के पुत्र खिलेंद्र कुमार चौधरी उर्फ गुंजन एवं पूर्व मुखिया की पत्नी कुमारी देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। खून से लथपथ गुंजन को ग्रामीणों ने इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया। जहां गुंजन एवं उसकी मां की हालत गंभीर देख उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि भूमि विवाद के कारण हाथापाई के बाद छूरेबाजी होने लगी। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। डीएमसीएच से फर्द बयान आने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।