Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsManigachhi and Tardih PHC inspected

मनीगाछी और तारडीह पीएचसी का किया निरीक्षण

मनीगाछी/तारडीह | हिटी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने शुक्रवार को पीएचसी में चल रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 22 May 2021 04:04 AM
share Share
Follow Us on

मनीगाछी/तारडीह | हिटी

सांसद गोपाल जी ठाकुर ने शुक्रवार को पीएचसी में चल रहे कोरोना वैक्सिनेशन का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। दिन के करीब ढ़ाई बजे प्रखंड पहुंचे सांसद ने कोरोना जैसी महामारी से निपटने में प्रशासनिक स्तर पर लोगों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया तथा इस दिशा में की जा रही कार्यों की समीक्षा पीएचसी प्रभारी डॉ. रजा आलम, बीडीओ मनोज कुमार राय एवं सीओ रविन्द्र कुमार चौपाल के साथ प्रखंड कार्यालय में की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कोरोना की जांच एवं कोरोना पोजिटिव मरीजों के अपने ऐच्छिक कोष से मनीगाछी प्रखंड के लिए तत्काल पांच ऑक्सीजन सिलेण्डर, 10 ऑक्सीमीटर , 30 नेशल प्रो, एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जल्द पीएचसी को उपलब्ध कराने की बात कही। समीक्षा के दौरान उन्होंने बीडीओ को सभी परिवारों को शीघ्र मास्क उपलब्ध कराने तथा सभी गांवों में सेनेटाइजर का काम पूरा कराने को कहा। उन्होंने सीओ को पीएचसी के पास प्रखंड मुख्यालय में सामुदायिक किचेन चालू करने के लिए कहा। इसके अलावा उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, तारडीह पर चल रहे टीकाकरण का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड-19 मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवा को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान सांसद के साथ तारडीह बीडीओ धनंजय कुमार, सीओ अशोक कुमार यादव , पीएचसी प्रभारी डॉ. केसी महासेठ, हेल्थ मैनेजर दुखहरन यादव, पुलिस पदाधिकारी अभय सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष कन्हैया चौधरी, जिप सदस्य माधव झा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी लालकान्त झा, पुरीषोत्तम सहित अन्य प्रशासनिक एवं विभागीय लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें