मखाना की खेती के लिए चलेगा अभियान : सांसद
दरभंगा में सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि मिथिला क्षेत्र में मखाना की खेती रोजगार का स्रोत बनेगी। 25 जिलों में परंपरागत और आधुनिक तरीके से इसकी पैदावार और मार्केटिंग के लिए ठोस नीति बनाई जाएगी।...
दरभंगा। मिथिला क्षेत्र में मखाना की खेती को रोजगार सृजन का स्रोत बनाया जाएगा। इस खेती के लिए मिथिला क्षेत्र के 25 जिलों में आम किसानों को परंपरागत तथा आधुनिक रूप से इसकी पैदावार तथा मार्केटिंग के लिए ठोस नीति पर पहल की जाएगी। इसकी खेती के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। ये बातें सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने रविवार को केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अधिकारियों से फोन पर बात करने के बाद कही। सांसद ने कहा कि इसमें उत्तर बिहार की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था में क्रांति ला देने की पूरी क्षमता है। अब मखाना की खेती तथा इसकी ग्लोबिंग मार्केटिंग से करोड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। सांसद ने कहा कि वे शीघ्र ही दरभंगा पहुंचकर मखाना अनुसंधान केंद्र के डायरेक्टर तथा वैज्ञानिक व अन्य अधिकारियों साथ बैठक के माध्यम से वृहत चर्चा करेंगे। जागरूकता के लिए ठोस नीति बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मखाना एवं मखाना आधारित उत्पादों की बढ़ती राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मांग उत्तर बिहार की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था के लिए वरदान साबित हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।