Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsMakhana Development in Mithila A Step Towards Self-Reliance for India

आत्मनिर्भर भारत की ताकत है मखाना : गिरिराज

दरभंगा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मिथिला के मखाना के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृतसंकल्पित हैं। मखाना बोर्ड के गठन और कृषकों की समस्याओं के समाधान के लिए बैठकें हो रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 28 Feb 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
आत्मनिर्भर भारत की ताकत है मखाना : गिरिराज

दरभंगा। मिथिला व बिहार का मखना भारत को आत्मनिर्भर बनाने में ताकत के रूप में देखा जाने लगा है। दरभंगा व मिथिला के मखाना को विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कृतसंकल्पित हैं। धीरे-धीरे मिथिला के मखाना को प्रधानमंत्री की ओर से दुनिया के मानचित्र पर प्रतिष्ठित करने का सिलसिला भी जारी है। ये बातें गुरुवार को केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने शहर के गंगवाड़ा स्थित मखायो फूड्स का भ्रमण करने के बाद कही। उन्होंने कहा कि मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा, केंद्रीय कृषि मंत्री का दरभंगा दौरा, खेत में भरे पानी में उतरकर मखाना की खेती की तकनीकी को गंभीरता से लिया जाना ये सभी बातें यह प्रदर्शित करती हैं कि मखाना एवं मिथिला के विकास को लेकर प्रधानमंत्री कितने कृतसंकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि 70 मशीनें राज्य सरकार की ओर से विभिन्न स्थानों पर दी गई हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में जब से मखाना बोर्ड बनाने की बात सामने आई है, मखाना कृषकों और इससे संबंधित व्यापारियों में काफी खुशी है। उन्होंने मखाना किसानों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को जाना और अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिये। मखाना प्रोसेसिंग यूनिट के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मखाना फोड़ने से लेकर मखाना तैयार होते हुए देखा। उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि डीएम को निर्देश दिया गया है कि किसानों और अधिकारियों के साथ बैठक करें, जिससे मखाना किसानों की परेशानियों का समाधान किया जा सके। मीडिया की ओर से पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दरभंगा से संजय सरावगी व जीवेश कुमार को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना मिथिला के लिए गौरव की बात है। इनके मंत्रिमंडल में शामिल होने से दरभंगा व मिथिला का विकास होगा। मौके पर परमेश्वर सरावगी, भुवन सरावगी, अजय सरावगी, विजय सरावगी, रचित सरावगी, राजू तिवारी, जीतू ठाकुर, संतोष पोद्दार, राजू झा, रतन पासवान, ब्रह्मदेव पासवान

आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें