Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsMahavir Jhanda Utsav Celebrated with Grand Procession in Simri

िसमरी में आकर्षण का केंद्र रहा 150 फीट ऊंचा झंडा

सिंहवाड़ा में महावीर झंडा उत्सव के दौरान रविवार को एक दर्जन गांवों से श्रद्धालु जुलूस के रूप में पहुंचे। श्रद्धालु जय श्रीराम, जय हनुमान, और जय मां दुर्गे के नारे लगाते हुए शामिल हुए। स्थानीय नेताओं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 7 April 2025 05:12 AM
share Share
Follow Us on
िसमरी में आकर्षण का केंद्र रहा 150 फीट ऊंचा झंडा

सिंहवाड़ा। सिमरी में आयोजित महावीर झंडा उत्सव में रविवार को एक दर्जन गांवों से जुलूस के रूप में श्रद्धालु पहुंचे। बाजे-गाजे एवं बड़े-बड़े ध्वज लेकर जुलूस में आ रहे श्रद्धालु जय श्रीराम, जय हनुमान, जय मां दुर्गे के नारे लगा रहे थे। सांसद डॉ. अशोक यादव, जाले विधायक सह नगर विकास आवास मंत्री जीवेश कुमार, केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा, पूर्व विधायक ऋषि मश्रिा सहित बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि एवं शांति समिति के सदस्य महावीरी झंडा उत्सव के सफल संचालन में लगे रहे। माधोपुर, बसतवाड़ा, कंसी, बनौली, अरई, सढवाड़ा, सिंहवाड़ा गौड़ा आदि गांवों से महावीरी झंडा उत्सव में आ रहे जुलूस में शामिल लोगों का ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत किया। ठंडे पानी व शरबत सहित फल-फूल की व्यवस्था कई जगहों पर श्रद्धालुओं ने की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें