दरभंगा का सम्मान देश स्तर पर स्थापित
दरभंगा में सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र और बिहार में एनडीए की जीत पर खुशी जताई। उन्होंने इसे पीएम मोदी की बढ़ती स्वीकार्यता का उदाहरण बताया। केंद्रीय वित्त मंत्री 29...
दरभंगा। स्थानीय परिसदन में सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इसमें उन्होंने महाराष्ट्र में एनडीए को 216 सीटों पर जीत तथा बिहार विस उप चुनाव में सभी चारों सीटों पर एनडीए की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त की। सांसद ने महाराष्ट्र और बिहार की एकतरफा जीत को पीएम मोदी की बढ़ रही स्वीकार्यता का उदाहरण बताया। सांसद ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 29 नवंबर को ढाई बजे राज मैदान में उद्यमिता विकास प्रोत्साहन कार्यक्रम में ऋण वितरण करेंगी। उस दिन 45 हजार लाभुकों के बीच 13 हजार करोड़ रुपए से अधिक का ऋण वितरण किया जाएगा। केंद्रीय वित्त मंत्री बलभद्रपुर स्थित वार्ड 44 में सांसद कार्यालय का उद्घाटन करेंगी। संवाददाता सम्मेलन में मंत्री हरि सहनी, राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता, नगर विधायक संजय सरावगी, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।