ट्रक से कुचल मधुबनी की महिला की मौत

दरभंगा-जयनगर एनएच- 527 बी पर रनवे चौक से उत्तर ट्रक से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई। मृतका मधुबनी जिले के बिस्फी थाने क्षेत्र के मुरलियाचक गनौर गांव के मो. मुर्तुजा की पुत्री फरहत आयशा (30) बतायी गई...

Abhishek Kumar केवटी(दरभंगा)| संवाद सूत्र, Thu, 19 Dec 2019 05:30 PM
share Share
Follow Us on

दरभंगा-जयनगर एनएच- 527 बी पर रनवे चौक से उत्तर ट्रक से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई। मृतका मधुबनी जिले के बिस्फी थाने क्षेत्र के मुरलियाचक गनौर गांव के मो. मुर्तुजा की पुत्री फरहत आयशा (30) बतायी गई है। वह पिता के साथ बाइक से अपनी बड़ी बहन के पास दरभंगा रहमगंज जा रही थी। 
घटना के संबंध में बताया गया है कि मो. मुर्तुजा अपने गांव गनौर से  पुत्री फरहत आयशा को बाइक से लेकर दरभंगा रहमगंज जा रहे थे। इसी बीच उक्त स्थल पर पीछे (रहिका) से आ रहे ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी। इससे बाइक पर पीछे बैठी फरहत गिर पड़ी और ट्रक की चपेट में आ गई। स्थानीय लोग उसे स्थानीय सीएचसी में इलाज के लिए ले गये। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इधर, घटना के बाद भाग रहे रहे ट्रक को चालक के साथ पुलिस और स्थानीय लोगों ने खदेड़कर दिल्ली मोड़ के पास पकड़ लिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस आगे की प्रक्रिया में जुटी हुई थी। मृतका के पिता मुर्तुजा ने बताया कि पुत्री की शादी वर्ष 2017 में बासोपट्टी थाने के घोरबंकी गांव निवासी मो. शाहिद उर्फ छोटे से हुई थी। उसे कोई संतान नहीं थी।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें