Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाMadhubani Painting Saree Worth 1 Lakh Attracts Crowds at International Trade Fair

मधुबनी पेंटिंग वाली लखटकिया साड़ी कर रही आकर्षित

दरभंगा। दिल्ली के प्रगति मैदान में भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में मधुबनी पेंटिंग वाली एक लाख रुपये की साड़ी ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। अंजू मिश्रा ने बताया कि उनके स्टॉल पर अन्य साड़ियाँ...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 19 Nov 2024 12:54 AM
share Share

दरभंगा। दिल्ली के प्रगति मैदान में लगे भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में मधुबनी पेंटिंग वाली एक लाख रुपये कीमत की साड़ी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसे देखने के लिए रोज बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इसकी चर्चा जगह-जगह हो रही है। इंडिया ट्रेड प्रोमोशन ऑर्गेनाइजेशन (आईटीपीओ) की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में बिहार सरकार के उद्योग विभाग ने दरभंगा के कटहलबाड़ी की रहने वाली अंजू मिश्रा को भी स्टॉल लगाने के लिए आमंत्रित किया है। अंजू ने बताया कि उनके मधुबनी पेंटिंग के स्टॉल पर कई तरह की सामग्री उपलब्ध है। इसमें एक लाख रुपये की कीमत वाली साड़ी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। अंजू ने बताया कि उनके स्टॉल पर मधुबनी पेंटिंग की साड़ियों की कीमत आठ हजार रुपये से शुरू होती है। गत 14 नवंबर से शुरू हुए इस मेले में कम कीमत वाली दर्जनों साड़ियां, कुर्ती, दुपट्टा, स्टॉल आदि की बिक्री हो चुकी है। उन्होंने कहा कि 20 हजार रुपए की मधुबनी पेंटिंग वाली एक दर्जन से अधिक साड़ियों की बिक्री हो चुकी है। ये साड़ियां खासकर दिल्ली में रहने वाली बिहार के बाहर की महिलाओं को मधुबनी पेंटिंग वाले कपड़े खूब भा रहे हैं। अंजू ने मेले में जगह देने के लिए बिहार सरकार के उद्योग विभाग के प्रति आभार जताया है। बता दें कि अंजू मिश्रा का मायका मधुबनी जिले के लौकहा में और ससुराल गजहारा में है। वे पिछले 12 वर्षों से अपने पति मनोहर मनोहर मिश्र व बच्चों के के साथ दरभंगा शहर के कटहलबाड़ी में रह रही हैं। अंजू बिहार सरकार से पुरस्कृत मधुबनी पेंटिंग कलाकार हैं। 2017 में राज्य पुरस्कार मिलने के अलावा उन्हें देशभर में दर्जनों सम्मान मिल चुके हैं। वे वर्तमान में 50 से अधिक महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध करवा रही हैं। अंजू की मिथिला पेंटिंग सामग्री की विदेशों में भी खूब मांग है। बकौल अंजू, वे अब तक 10 हजार से भी अधिक महिलाओं को मधुबनी पेंटिंग का प्रशिक्षण दे चुकी हैं। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेता उनकी कला की सराहना कर चुके हैं। अंजू ने कहा कि मेरा लक्ष्य अधिक से अधिक महिलाओं को मधुबनी पेंटिंग का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें