Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsMaa Shyama Mithila Darshan Yojana One-Day Pilgrimage Plan Launched

मां श्यामा मिथिला दर्शन का शुभारंभ जल्द : उपाध्यक्ष

दरभंगा में मां श्यामा मिथिला दर्शन योजना की शुरुआत जल्द होने वाली है। इस योजना के तहत श्रद्धालुओं को न्यूनतम शुल्क पर बस की सुविधा प्रदान की जाएगी। विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए अलग-अलग दिनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 12 May 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
मां श्यामा मिथिला दर्शन का शुभारंभ जल्द : उपाध्यक्ष

दरभंगा,। मिथिला के प्रमुख तीर्थों का एक दिवसीय दर्शन व पूजा कराने की योजना जल्द शुरू होगी। इस योजना का नाम मां श्यामा मिथिला दर्शन योजना है। इसके तहत न्यूनतम शुल्क पर श्यामा भक्तों को बस की सुविधा मुहैया करायी जाएगी। ये बातें मां श्यामा न्यास समिति के उपाध्यक्ष प्रो. जयशंकर झा व प्रभारी सह सचिव मधुबाला सिन्हा ने दी है। इसके लिए न्यास के इन दोनों पदाधिकारियों ने आवश्यक सर्वेक्षण भी किया है। प्रो. झा ने मां श्यामा मिथिला दर्शन प्रकल्प को मां श्यामा मन्दिर न्यास समिति के अध्यक्ष का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया। प्रभारी सह सचिव श्रीमती सिन्हा ने कहा कि अलग-अलग दिनों में अलग-अलग दिशाओं के तीर्थ स्थलों के दर्शन की योजना बनायी जा रही है।

उन्होंने बताया कि अहिल्यास्थान, गौतम कुंड, उच्चैठ भगवती, हरिहर स्थान, कपिलेश्वर स्थान, सौराठ, ललित चित्रकला संस्थान, मंगरौनी एकादश रुद्र, मिथिला हाट, बिदेश्वर स्थान, नवादा भगवती, वाणेश्वरी भगवती, त्रिमुहानी संगम धाम आदि जगहों पर लोगों को भ्रमण कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें