Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाMaa Shyama Mai Temple Hosts Nine-Day Sankirtan Yagya Amidst Growing Devotee Attendance

मां श्यामा नामधुन में भक्तों की उमड़ने लगी है भीड़

दरभंगा में मां श्यामा माय मंदिर में नौ दिवसीय नामधुन संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन जारी है। श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। सुरक्षा के लिए अतिरिक्त गार्ड और सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है। उपाध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 21 Nov 2024 01:28 AM
share Share

दरभंगा। मां श्यामा माय मंदिर परिसर में नौ दिवसीय मां श्यामा माय नामधुन संकीर्तन महायज्ञ बुधवार को दूसरे दिन जारी रहा। नवाह शुरू होते ही श्यामा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है। पूरा शहर जय श्यामा माय नामधुन से गूंजने लगा है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र से लोग श्यामा मंदिर पहुंचने लगे हैं। नवाह के दूसरे दिन प्रात:कालीन सत्र में संकीर्तन मंडली में महेश यादव, बोधनाथ सिंह तथा रामकुमार यादव, अपराह्न सत्र में अनुपमा मिश्र, विभा झा, डॉ. ममता ठाकुर, डॉ. सुषमा झा व मनोज मिश्र तथा रात्रि कालीन सत्र में पप्पू चौधरी, विपिन कुमार, मनोज कुमार झा, रामू जी तथा काशीनाथ झा की मंडली ने नामधुन का जाप किया। एनएसएस स्वयंसेवक श्रद्धालुओं के सहयोग में सक्रिय हैं। न्यास समिति की ओर से सुरक्षा को लेकर नियमित गार्डों के अलावा एक दर्जन अतिरिक्त गार्ड परिसर में लगाए गए हैं। परिसर में 36 अतिरिक्त सीसीटीवी लगाए गए हैं। पार्किंग की व्यवस्था विश्वविद्यालय थाना के मुख्य द्वार के अंदर पूर्वी-दक्षिणी भाग में की गई है। विश्वविद्यालय थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन से अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 40 महिला-पुरुष बल की मांग की गई थी, जिनमें आधे से अधिक ने कार्यारंभ कर दिया है। श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के साथ ही अतिरिक्त व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में महिला और पुरुष बलों की सादे लिवास में भी तैनाती रहेगी। न्यास समिति के अध्यक्ष प्रो. एसएम झा ने भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रभारी सहसचिव मधुबाला सिन्हा को निर्देश दिया कि महिला श्रद्धालुओं का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। उपाध्यक्ष डॉ. जयशंकर झा ने बताया कि जूते-चप्पल रखने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। उपाध्यक्ष कमलाकांत झा ने बताया कि श्रद्धा राशि जमा करने की समुचित व्यवस्था की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें