Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsLocal Police Arrest Two for Drunken Disorderly Conduct in Baheri Market

दो शराबियों को किया गिरफ्तार

बहेड़ी में सोमवार को दो लोगों को शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया। जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। दोनों आरोपियों में से एक दिल्ली का और दूसरा बहेड़ी का निवासी है। थानाध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 26 Nov 2024 02:08 AM
share Share
Follow Us on

बहेड़ी। शराब पीकर हंगामा करते दो लोगों को बहेड़ी बाजार से स्थानीय पुलिस ने सोमवार को हिरासत में ले लिया। ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया। एक शराबी की पहचान दिल्ली के उत्तम नगर के रहने वाले मनीष कुमार गुप्ता तथा दूसरे बहेड़ी बाजार के सुनील महतो के रूप में की गयी। बहेड़ी का युवक बहेड़ी बाजार में टेंपो चालक का काम कर रहा था जबकि दिल्ली का युवक बाइक से बहेड़ी बाजार से होकर गुजर रहा था। उन्होंने बताया कि वह अपने दोस्त की शादी में कुशेश्वरस्थान जा रहा था। इस बीच साइड लेने के क्रम में दोनों के बीच बकझक व हाथापाई होने लगी थी। थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि दोनों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

कानूनी सहायता ले सकते हैं बंदी

बेनीपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने सोमवार को उपकारा बेनीपुर का निरीक्षण कर बंदियों से विधिक सेवाओं के संबंध में पूछताछ की। सचिव श्री देव ने महिला वार्ड एवं तरुण वार्ड सहित सभी वार्डों के बंदियों से उनके रहन-सहन, खान-पान एवं स्वास्थ्य की जानकारी ली।

उन्होंने बंदियों से कहा कि प्रत्येक काराधीन बंदी को नि:शुल्क विधिक सेवा मुहैया कराने का प्रावधान है। इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जेल परिसर में जेल लीगल एड क्लिनिक खुला हुआ है। कोई भी बंदी क्लिनिक में प्रतिनियुक्त पारा विधिक स्वयंसेवक एवं पैनल अधिवक्ता से मिलकर नि:शुल्क विधिक सलाह अथवा सेवा का लाभ ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें