Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाLNMU Women s Table Tennis Team Qualifies for National Championship for Fourth Consecutive Year

टेबल टेनिस में लगातार चौथे साल क्वालीफाई

दरभंगा की ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की महिला टेबल टेनिस टीम ने लगातार चौथे वर्ष अखिल भारतीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। टीम ने गुवाहाटी में वर्धमान विवि को 3-0 से हराकर यह उपलब्धि...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 21 Nov 2024 11:14 PM
share Share

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की महिला टेबल टेनिस टीम ने लगातार चौथे वर्ष अखिल भारतीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है। असम के गुवाहाटी स्थित रॉयल ग्लोबल विश्वविद्यालय में चल रहे पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय टेबल टेनिस (महिला) प्रतियोगिता के क्वालीफाइंग राउंड में पश्चिम बंगाल की वर्धमान विवि की टीम को 3-0 से हराकर लनामिवि की टीम ने यह उपलब्धि हासिल की है। टीम की लगातार जीत से विवि महकमे में खुशी की लहर है। विवि के खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा ने बताया कि महिला टेबल टेनिस टीम लगातार जीत दर्ज कर विवि का नाम रोशन कर रही है। 2021 से यह टीम लगातार पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में अपने प्रदर्शन के बल पर अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करती आ रही है। विगत तीन वर्षों में टीम ने ऑल इंडिया में अपने प्रदर्शन के आधार पर खेलो इंडिया के लिए भी क्वालीफाई किया है। अपना दबदबा बरकरार रखते हुए टीम ने फिर से गुवाहाटी में जीत का क्रम जारी रखा है।

प्रो. झा ने बताया कि गुवाहाटी में चल रही पूर्वी क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता 23 नवंबर को संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि इस बार टीम क्वालीफाई करने के बाद अब पूर्वी क्षेत्र में बेहतर रैंकिंग के लिए प्रयास करेगी। लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने टीम की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि विवि की महिला खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से विवि का मान बढ़ाया है। खेल के हर विधा में विवि की महिला खिलाड़ियों ने अपने हुनर से उपलब्धियां प्राप्त की हैं। कुलपति ने महिला टेबल टेनिस टीम के सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षक, टोली प्रबंधक एवं खेल विभाग के अधिकारी-कर्मियों को जीत की बधाई देते हुए भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

विवि के कुलसचिव एवं वित्त पदाधिकारी ने भी पूरी टीम को जीत की बधाई देते हुए कहा कि हमारी बेटियां खेल में नित नया इतिहास रच रही हैं। उप खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा ने टीम को जीत की बधाई देते हुए कहा कि यह जीत न केवल विश्वविद्यालय, बल्कि पूरे मिथिलांचल के लिए गर्व का विषय है। स्पोर्ट्स टेक्निकल मनीष राज ने भी सभी महिला टेबल टेनिस खिलाड़ियों को बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें