टेटे में पहली बार लनामिवि बना ईस्ट जोन चैंपियन
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की महिला टेबल टेनिस टीम ने पहली बार पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया है। टीम ने अपने तीनों मैच जीतकर खिताब जीता और...
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की महिला टेबल टेनिस टीम ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया। पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पहली बार चैंपियन बन कर टीम ने लनामिवि की झोली में एक और उपलब्धि जोड़ दी है। लनामिवि की टीम अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय टेबल टेनिस (महिला) प्रतियोगिता के साथ ही राष्ट्रीयस्तर की खेलो इंडिया प्रतियोगिता के लिए भी क्वालिफाई कर चुकी है।
टीम के प्रबंधक कुमार अमरेश ने बताया कि क्वालीफाइंग राउंड में वर्धमान विवि, पश्चिम बंगाल को हराकर टीम ने टॉप फोर में गुरुवार को ही अपनी जगह सुनिश्चित कर ली थी। इसके बाद टॉप फोर टीमों के बीच रैंकिंग के लिए आयोजित लीग मैच में लनामिवि की टीम ने अपने तीनों मैच जीत कर चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया। उन्होंने बताया कि रॉयल ग्लोबल विश्वविद्यालय, गुवाहाटी, असम में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता में लनामिवि की टीम का लीग राउंड में पहला मैच पश्चिम बंगाल के एडम्स यूनिवर्सिटी से हुआ। लनामिवि ने एडम्स विवि को 3.1 के अंतर से हरा दिया। दूसरा मैच कोलकाता विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल के साथ हुआ जिसे लनामिवि की टीम ने 3-0 के शानदार स्कोर के साथ अपने नाम कर लिया। अंतिम मैच जादवपुर यूनिवर्सिटी, पश्चिम बंगाल के साथ खेला गया जिसे लनामिवि की टीम ने 3-1 से पराजित करते हुए चैंपियन खिताब अपने नाम कर लिया।
लनामिवि के खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा ने टीम की शानदार जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में हमारी टीम एक भी मैच नहीं हारी, यह कोई छोटी बात नहीं है। उन्होंने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि महिला टेबल टेनिस की लनामिवि मेजबानी भी कर चुका है, लेकिन पूर्वी क्षेत्र के चैंपियन का खिताब पहली बार मिला है। कुलसचिव एवं वित्त पदाधिकारी ने भी सभी महिला कबड्डी खिलाड़ियों को बधाई दी। उप खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा ने कहा कि महिला टेबल टेनिस टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से मिथिलांचल के साथ पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है। स्पोर्ट्स टेक्निकल मनीष राज ने टीम को जीत की बधाई देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में अब तक पश्चिम बंगाल की टीमों का दबदबा रहा है जिसे इस बार लनामिवि ने तोड़ दिया है।
प्रतियोगिता की बेस्ट प्लेयर बनी मोमिता: लनामिवि की टेबल टेनिस टीम में शामिल आरके कॉलेज, मधुबनी की खिलाड़ी मोमिता पॉल को पूर्वी क्षेत्र िअंतर विश्वविद्यालय टेबल टेनिस (महिला) प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर का खिताब मिला है। इसके लिए मोमिता को अलग से सम्मानित किया गया। टीम में इनके अलावा आरके कॉलेज की ही कल्याणी कुमारी, मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की रितिका गुप्ता तथा इंस्टीट्यूट ऑफ जेरंटोलॉजी एंड जेरिएट्रिक्स की दीक्षा विश्वास एवं अनन्या संतरा शामिल हैं। टीम के साथ कोच प्रो. विजय शंकर झा एवं सहायक कोच के रुप में अमित कुमार राउत गए थे।
महिला खिलाड़ियों ने दिलायी ऐतिहासिक जीत : कुलपति
कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने महिला टेबल टेनिस टीम के ईस्ट जोन चैंपियन बनने पर खुशी जताते हुए कहा कि महिला खिलाड़ियों ने विश्वविद्यालय को ऐतिहासिक जीत दिलायी है। टीम ने टेबल टेनिस में पहली बार विवि को चैंपियन की ट्रॉफी दिलायी है। यह महिला खिलाड़ियों के जज्बे व मेहनत का ही परिणाम है। कुलपति ने पूरी टीम एवं खेल विभाग को बधाई के साथ ही ऑल इंडिया एवं खेलो इंडिया स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।