Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsLNMU Women s Kabaddi Team Wins Bronze Medal at Eastern Inter-University Championship

लनामिवि की महिला फुटबॉल टीम ने जीता कांस्य पदक

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की महिला कबड्डी टीम ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता। टीम ने तीन लीग मैच खेले, जिसमें एक जीत, एक ड्रा और एक हार के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 5 Nov 2024 11:43 PM
share Share
Follow Us on

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की महिला कबड्डी टीम ने मंगलवार को पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है। प्रतियोगिता में टीम तीसरे स्थान पर रही। ऑल इंडिया के लिए टीम सोमवार को ही क्वालिफाई कर चुकी है। लनामिवि के खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन मंगलवार को टीम ने तीन लीग मैच खेले। इनमें एक मैच में जीत, दूसरा ड्रा एवं तीसरा मैच टीम हार गई। इससे टीम को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा और कांस्य पदक अपने नाम करने में टीम सफल रही। गत वर्ष भी टीम ने बीस वर्षों बाद ऑल इंडिया के लिए क्वालीफाई करने में सफलता पायी थी। हालांकि गत वर्ष टीम चौथे स्थान पर रही थी। इस वर्ष उससे आगे बढ़कर टीम का प्रदर्शन रहा है।

अंतिम दिन लनामिवि की महिला फुटबॉल टीम का पहला लीग मैच पश्चिम बंगाल की वर्धमान विश्वविद्यालय के साथ हुआ। संघर्षपूर्ण मुकाबले में लनामिवि की टीम ने वर्धमान विवि की टीम को दो-एक से पराजित कर जीत के साथ लीग में आगाज किया। दूसरा मैच कोलकाता की एडमास विश्वविद्यालय के साथ हुआ। यह मैच बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। टीम जीत तो नहीं सकी, लेकिन मैच को एक-एक से ड्रॉ कराने में सफल रही। तीसरा मैच लनामिवि की टीम ने पश्चिम बंगाल की विद्यासागर विश्वविद्यालय के साथ खेला। यह मैच निर्णायक रहा। लनामिवि की टीम दो-एक से यह मैच हार गई।

इस हार के साथ ही प्रतियोगिता में टीम तीसरे स्थान पर रह गई और कांस्य पदक मिला। बता दें कि पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन एक से पांच नवंबर तक राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय, इंफाल, मणिपुर में किया गया था। इस प्रतियोगिता के माध्यम से पूर्वी भारत के चार विश्वविद्यालयों की टीमों का चयन किया गया है जो अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में खेलेगी। कांस्य पदक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त कर लनामिवि की टीम ने अखिल भारतीय प्रतियोगिता के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है। कुलपति व अधिकारियों ने टीम को दी बधाई: लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने महिला फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों के शक्ति व साहस के प्रदर्शन की सराहना करते हुए सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षक, सहायक प्रशिक्षक, टोली प्रबंधक के साथ खेल विभाग के सभी अधिकारी-कर्मियों को बधाई दी है। कुलसचिव एवं वित्त पदाधिकारी ने भी खिलाड़ियों को लगातार प्रोन्नति करने की शुभकामनाएं दीं। उप खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा, स्पोर्ट्स टेक्निकल मनीष राज ने टीम की उपलब्धि पर खुशी जताते कहा कि टीम का प्रदर्शन शानदार है। टीम ने हर विरोधी टीम के खिलाफ गोल दागा है। पूरी उम्मीद है इस बार ऑल इंडिया में टीम का प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा।

एमआरजेडी की खुशी ‘बेस्ट गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट

प्रतियोगिता में लनामिवि को दोहरी सफलता मिली है। एक तरफ टीम ने कांस्य पदक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया, वहीं दूसरी तरफ टीम में शामिल खिलाड़ी एमआरजेडी कॉलेज, बेगूसराय की खुशी कुमारी ने पूरे टूर्नामेंट के बेस्ट गोलकीपर का खिताब अपने नाम कर लिया है। एमएलएसएम कॉलेज की गंगा कुमारी की कप्तानी में गई टीम के हौसले इस जीत से बुलंद हैं। टीम के साथ गए कोच संजीव कुमार सिंह, सह कोच मुकेश कुमार राय एवं टीम मैनेजर डॉ. अर्चना ने बताया कि टीम ऑल इंडिया प्रतियोगिता के लिए उत्साह से भरी हुई है।

जनवरी में होगी अखिल भारतीय प्रतियोगिता

अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जनवरी में होगा। अमृतसर के गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में 12 से 15 जनवरी तक होने वाली इस प्रतियोगिता में देश के चारों जोन से चार-चार टीमें शामिल होंगी। इस प्रतियोगिता में लनामिवि की टीम पूर्वी भारत के बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। टीम की इस उपलब्धि से विवि महकमे एवं खेल जगत में खुशी की लहर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें