ऑल इंडिया के लिए टीम क्वालिफाई
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की महिला कबड्डी टीम ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। निर्णायक मैच में, टीम ने उत्कल विश्वविद्यालय को 40-6 के अंतर से...
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की महिला कबड्डी टीम अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर गई है। निर्णायक मैच में लनामिवि की टीम ने उत्कल विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर, उड़ीसा को 40-6 के बड़े अंतर से पराजित कर यह उपलब्धि हासिल की है। विवि के खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा ने बताया कि पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़ में 11 से 14 नवंबर तक पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। लनामिवि की टीम भी प्रतियोगिता में भाग ले रही है। क्वालीफाइंग राउंड में लनामिवि टीम की महिला खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का परिचय दिया और शानदार जीत दर्ज करते हुए ऑल इंडिया के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही।
विश्वविद्यालय की महिला कबड्डी टोली की प्रबंधक डॉ. प्रियंका राय ने बताया कि लनामिवि की टीम का क्वालीफाइंग मैच उत्कल विवि के साथ हुआ। मैच में लनामिवि के खिलाड़ियों ने शुरू से ही बढ़त बना कर रखी और अंतत: बड़े अंतर से टीम ने जीत दर्ज कर ऑल इंडिया के लिए चयनित चार टीमों में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली।
लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने महिला कबड्डी की पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय में शानदार जीत के लिए खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि चांसलर ट्रॉफी प्रतियोगिता के दौरान मैं स्वयं हमारे विश्वविद्यालय की महिला खिलाड़ियों के शक्ति और साहस का साक्षी बना हूं। उन्होंने सभी महिला कबड्डी खिलाड़ियों, प्रशिक्षक, सहायक परीक्षक एवं टोली प्रबंधक को बधाइयां और शुभकामनाएं देते हुए आगामी प्रतियोगिता के लिए मंगलकामनाएं की।
विश्वविद्यालय के उप-खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा ने खुशी व्यक्त करते हुए पूरी टीम को शानदार जीत की बधाई देते हुए कहा कि महिला कबड्डी टीम का लगातार बेहतर प्रदर्शन और शानदार जीत इस बात का प्रमाण है कि हमारे खिलाड़ी सही दिशा में कार्यरत है और हम उनको सही दिशा में प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान कर रहें है। विवि के स्पोर्ट्स टेक्निकल मनीष राज ने भी महिला कबड्डी खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी। बता दें कि छह से नौ नवंबर तक वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि, जौनपुर में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता में लनामिवि की पुरुष कबड्डी टीम भी ऑल इंडिया के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
चांसलर ट्रॉफी की चैंपियन रही है टीम
लनामिवि की महिला कबड्डी टीम गत 16 से 19 अक्टूबर तक पटना में राजभवन के तत्वावधान में पहली बार आयोजित राज्य स्तरीय चांसलर ट्राफी अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता की चैंपियन रही है। विवि के खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा ने बताया कि गत वर्ष लनामिवि की महिला कबड्डी टीम ने खेलो इंडिया प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीता था। विवि के कुलसचिव एवं वित्त पदाधिकारी ने भी पूरी टीम को जीत की बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।