लनामिवि लगातार दूसरी बार पूर्वी क्षेत्र चैंपियन
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की महिला कबड्डी टीम ने लगातार दूसरी बार पूर्वी क्षेत्र का चैंपियन बनने का इतिहास रच दिया है। टीम ने सभी लीग मैच जीतकर यह खिताब अपने नाम किया। इस बार दीप्ती को बेस्ट...
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विवि की महिला कबड्डी टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम ने लीग के सभी मैच जीतकर लनामिवि को लगातार दूसरी बार पूर्वी क्षेत्र का चैंपियन बना दिया है। विवि के खेल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ऐसा पहली बार है जब कोई टीम बिना मेजबानी के लगातार दूसरी बार पूर्वी क्षेत्र में चैंपियन बनी हो। साथ ही टूर्नामेंट के बेस्ट डिफेंडर एवं रेंडर का खिताब भी लनामिवि ने अपने नाम कर लिया है। लनामिवि की महिला कबड्डी टीम की टोली प्रबंधक डॉ. प्रियंका राय ने बताया कि ऑल इंडिया के लिए क्वालीफाई करने के बाद लनामिवि की टीम को तीन लीग मैच खेलने थे। गुरुवार को लनामिवि की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने तीनों लीग मैच जीते और चैंपियन के खिताब पर अपना कब्जा बरकरार रखा।
लनामिवि की टीम का पहला लीग मैच सीवी रमन विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ के साथ हुआ। मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण था, लेकिन लनामिवि की टीम ने 27-23 से यह मैच अपने नाम कर लिया। दूसरे लीग मैच में लनामिवि की महिला कबड्डी टीम ने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ को 33-24 के अंतराल से पराजित किया। तीसरे और अंतिम लीग मैच में लनामिवि की टीम ने कोलकाता विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल को 65-15 के बड़े अंतर से पराजित करते हुए चैंपियन की ट्राफी अपने नाम कर ली।
लनामिवि के खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा ने जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में हमारी टीम एक भी मैच नहीं हारी, यह कोई छोटी बात नहीं है। उन्होंने पूरी टीम को बधाई दी। कुलसचिव एवं वित्त पदाधिकारी ने भी सभी महिला कबड्डी खिलाड़ियों को बधाई दी। उप-खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा ने कहा कि महिला कबड्डी टीम ने लगातार बेहतर प्रदर्शन कर पूरे मिथिलांचल को गौरवान्वित किया है। स्पोर्ट्स टेक्निकल मनीष राज ने टीम को जीत की बधाई व शुभकामनाएं दी।
महिला कबड्डी टीम पर विवि को गर्व : कुलपति: कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने महिला कबड्डी टीम की शानदार जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि इस टीम पर विवि को गर्व है। कहा कि यह लम्हा ऐतिहासिक और यादगार है।
टीम लगातार विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज कर रही है। कुलपति ने कहा कि गत वर्ष पूर्वी क्षेत्र चैंपियन और खेलो इंडिया में कांस्य जीतने वाली इस टीम ने इस वर्ष चांसलर ट्रॉफी में भी चैंपियन का खिताब जीता है। अब दूसरी बार लगातार पूर्वी क्षेत्र चैंचियन बन कर टीम ने विवि के साथ पूरे राज्य का नाम रौशन किया है। कुलपति ने टीम के सभी खिलाड़ियों व सदस्यों को जीत की बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी।
दीपिका बेस्ट रेंडर, दीप्ति बेस्ट डिफेंडर
पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़ में 12 से 14 नवंबर तक आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता में लनामिवि टीम की खिलाड़ी दीप्ती को बेस्ट रेंडर तथा दीपिका को बेस्ट डिफेंटर का खिताब मिला। लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने एवं बेस्ट डिफेंडर व रेंडर का खिताब मिलने से टीम के हौसले बुलंद हैं। टीम के अन्य खिलाड़ी शांभवी झा, इंदु कुमारी, रिंसी कुमारी, तमन्ना, मनीषा, प्रियंका, आशिका शांडिल्य, मोनिका, सोनिया व हिमांशी ने खुशी जताते हुए बताया कि अब टीम का अगला टारगेट अखिल भारतीय प्रतियोगिता एवं खेलो इंडिया प्रतियोगिता है। टीम के साथ प्रशिक्षक के रूप में नरेंद्र पुनिया एवं सहायक प्रशिक्षक के रूप में राजीव कुमार व सौरव कुमार गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।