Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsLNMU Women s Football Team Qualifies for All India Inter-University Tournament for Second Consecutive Year

महिला फुटबॉल में ऑल इंडिया क्वालीफाई

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की महिला फुटबॉल टीम ने लगातार दूसरे वर्ष अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। मणिपुर में त्रिपुरा विवि को एक-शून्य से हराकर टीम ने अपनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 4 Nov 2024 10:30 PM
share Share
Follow Us on

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की महिला फुटबॉल टीम लगातार दूसरे वर्ष अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही। मणिपुर में चल रहे पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में लनामिवि को यह उपलब्धि मिली है। लनामिवि के खेल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लनामिवि की टीम ने क्वालीफाइंग राउंड में त्रिपुरा विवि, त्रिपुरा को संघर्षपूर्ण मुकाबले में एक-शून्य से पराजित कर ऑल इंडिया के लिए क्वालीफाई करने वाली चार टीमों में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। एमएलएसएम कॉलेज की छात्रा गंगा कुमारी की कप्तानी में टीम के खिलाड़ियों का हौसला आसमान पर था। मैच शुरू होते ही सफलता की ललक इन खिलाड़ियों ने दिखायी, लेकिन मुकाबला बेहद चुनौतीपूर्ण था। आखिरकार लनामिवि टीम की खिलाड़ी दिपासना ने निर्णायक गोल कर मैच का रुख पलट दिया और सफलता अपने टीम के नाम कर दी। विपक्षी टीम अंत तक इस बढ़त की बराबरी नहीं कर सकी।

गौरतलब है कि लनामिवि की टीम ने महिला फुटबॉल में तीसरी बार ऑल इंडिया के लिए क्वालीफाई किया है। सबसे पहले टीम ने वर्ष 2003 में ऑल इंडिया के लिए क्वालीफाई किया था। इसके 20 वर्ष बाद गत वर्ष 2023 में टीम ने ऑल इंडिया के लिए दूसरी बार क्वालीफाई किया। हालांकि गत वर्ष टीम रैंकिंग प्राप्त करने से विफल रही। इस वर्ष अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए टीम ने लगातार दूसरी बार ऑल इंडिया के लिए क्वालीफाई करने में सफलता हासिल की है। इस वर्ष टीम के रैंकिंग प्राप्त करने की भी संभावना है। प्रतियोगिता का आयोजन एक से पांच नवंबर तक राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय, इंफाल, मणिपुर में हो रहा है।

टीम की जीत की सूचना मिलते ही विवि महकमे में खुशी की लहर छा गई है। लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने टेलीफोन के माध्यम से खुशी व्यक्त करते हुए सभी महिला फुटबॉल खिलाड़ियों, प्रशिक्षक, सहायक परीक्षक और टोली प्रबंधक को बधाइयां और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि विश्वविद्यालय का खेल विभाग लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहा है। उन्होंने विवि के खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा की कार्यशैली की सराहना की। कुलसचिव एवं वित्त पदाधिकारी ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

विवि के खेल पदाधिकारी प्रो. झा ने कहा कि महिला फुटबॉल टीम का यह बेहतर प्रदर्शन और शानदार जीत इस बात का प्रमाण है कि यह विवि अपने खिलाड़ियों को सही प्रशिक्षण और मार्गदर्शन देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जीत उसी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का प्रतिफल है। उन्होंने कुशल मार्गदर्शन के लिए कुलपति प्रो. चौधरी के प्रति आभार जताया। उप खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा ने बताया कि टीम को विवि के नेशनल लेवल के पूर्व फुटबॉलर और वर्तमान समय में विवि के स्पोर्ट्स टेक्निकल मनीष राज के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया गया था फलीभूत हुआ। स्पोर्ट्स टेक्निकल मनीष राज ने भी सभी महिला खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें