ईस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में लनामिवि को पांचवां स्थान
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की टोली ने पश्चिम बंगाल के सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में ओवरऑल पांचवां स्थान प्राप्त किया। टीम ने...
दरभंगा। पश्चिम बंगाल स्थित सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की टोली ने कई विधाओं में पुरस्कार प्राप्त करते हुए ओवरऑल पांचवां स्थान प्राप्त किया है। टोली प्रबंधक डॉ. रीता चौहान एवं सुमित कुमार झा ने बताया कि लनामिवि की टोली ने लोकवाद्य वृन्द में प्रथम, शास्त्रीय गायन में द्वितीय, शास्त्रीय वाद्य वादन (नन-परकशन) में द्वितीय, शास्त्रीय वाद्य वादन (परकशन) में पंचम, समूह गान (पाश्चात्य) में तृतीय, नृत्य विधा के शास्त्रीय नृत्य में द्वितीय, नाट्य विधा के प्रहसन में प्रथम, साहित्यिक विधा के वाद-विवाद प्रतियोगिता में द्वितीय, ललित कला विधा अंतर्गत मूर्तिकला में एवं कार्टूनिंग में पांचवा स्थान प्राप्त किया। संगीत एवं साहित्यिक विधा में लनामिवि की टोली ओवरऑल उप विजेता रही, जबकि नृत्य विधा में द्वितीय उप विजेता रही। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर लनामिवि ने आगामी अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह महोत्सव तीन से सात मार्च तक एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा, उत्तर प्रदेश में आयोजित होगी। बता दें कि प्रतियोगिता आठ से 12 जनवरी तक चली। महोत्सव में शामिल लनामिवि की टोली में 48 प्रतिभागी, आठ संगत कलाकार एवं दो टोली प्रबंधक शामिल थे। प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने पूरी टोली को बधाई देते हुए कहा कि पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में यह टोली अपने बेहतरीन प्रदर्शन से विवि का नाम रौशन करेगी। कुलसचिव डॉ. अजय कुमार पंडित, वित्तीय सलाहकार इन्द्र कुमार ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है। खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा, उप खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा, स्पोर्ट्स टेक्निकल मनीष राज आदि ने टोली को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।