Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाLNMU Teacher Union Meeting Addresses Faculty Issues and Proposes Action

विवि प्रशासन के रवैये से शिक्षक संघ में आक्रोश

दरभंगा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षकों के मुद्दों पर विवि प्रशासन की टालमटोल के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया। संघ ने डॉ. राज कुमार साह पर की गई दंडात्मक कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 20 Nov 2024 12:27 AM
share Share

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (एलएनमूटा) के कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को विवि मुख्यालय स्थित ब्रजनन्दन प्रकोष्ठ में डॉ. देवेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शिक्षकों के मुद्दे पर विवि प्रशासन की ओर से टालमटोल का रवैया अपनाये जाने पर सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त किया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर संघ के अध्यक्ष डॉ. राज कुमार साह पर की गई दंडात्मक कार्रवाई समाप्त कर ससम्मान मूल महाविद्यालय में वापसी करने, शिक्षकों के प्रोन्नति के मामले को त्वरित निष्पादित करने आदि की मांग विवि प्रशासन से की गई बैठक में शिक्षक संघ के नई कार्यकारिणी के गठन के लिए शीघ्र परिनियत सम्मलेन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। परिनियत सम्मेलन की तिथि और स्थान की घोषणा एक माह के अंदर वृहत परिषद की बैठक कर की जाएगी। बैठक में संघ के महासचिव डॉ. कन्हैया जी झा, डॉ. अवधेश प्रसाद यादव, डॉ. हरेंद्र मोहन, डॉ. अनिरुद्ध प्रसाद, डॉ. रविंद्र कुमार ठाकुर, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. बिंध्याचल साह , डॉ. अशोक कुमार, लव कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें