Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsLNMU Releases Third Selection List for PG Admission 2024-26 Enrollment Process from Nov 23-25

पीजी नामांकन की तीसरी सूची जारी

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर सत्र 2024-26 के लिए तीसरी चयन सूची जारी की है। नामांकन प्रक्रिया 23 से 25 नवंबर तक चलेगी। कुल 3,186 सीटें खाली हैं, जिनमें से 1,182 छात्रों के नामांकन...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 22 Nov 2024 11:49 PM
share Share
Follow Us on

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए तीसरी चयन सूची विवि की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। तीसरी चयन सूची के आधार पर विवि के पीजी विभागों एवं कॉलेजों में 23 से 25 नवंबर तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव ने बताया कि प्रथम व द्वितीय चयन सूची के आधार पर नामांकन संपन्न होने के बाद विभिन्न विषयों में कुल तीन हजार 186 सीटें रिक्त बच गई हैं। इन सीटों के विरूद्ध एक हजार 182 छात्र-छात्राओं की सूची कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकायों में नामांकन के लिए जारी किया गया है। प्रो. यादव ने बताया कि शेष सीटें उन विषयों की हैं जिनमें अभ्यर्थी नहीं हैं। उन्होंने बताया कि तीसरी चयन सूची में शामिल छात्र-छात्राओं को नामांकन के लिए विवि की वेबसाइट से यूजर आईडी एवं पासवर्ड से लॉगइन कर अपना चयन पत्र डाउनलोड करना होगा। छात्र-छात्राएं 22 नवंबर के अपराह्न 04:00 बजे से अपना चयन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 में कुल 24 विषयों की 14 हजार 460 सीटों पर नामांकन की अधिसूचना पांच सितंबर को जारी की गई थी। आठ सितंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई जो 23 सितंबर तक चली। इस दौरान इस वर्ष रिकार्ड 43 हजार 875 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है जो विगत सत्र की अपेक्षा 42 फीसदी अधिक है। यह आंकड़ा अब तक का सर्वाधिक है। पीजी सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए 30 हजार 860 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए थे। प्रथम चयन सूची चार अक्टूबर को जारी की गई थी। इसके आधार पर सात से 19 अक्टूबर तक नामांकन प्रक्रिया चली। हालांकि प्रथम चयन सूची के नामांकन से वंचित छात्र-छात्राओं को 25 व 26 अक्टूबर को नामांकन का विशेष मौका दिया गया। 28 अक्टूबर से पीजी के नए सत्र की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। प्रथम चयन सूची के आधार पर पीजी के कुल 24 विषयों में कुल 14 हजार 460 में 10 हजार 76 सीटों पर तथा द्वितीय सूची से 198 नामांकन लिए गए।

नामांकन के समय ये दस्तावेज जरूरी

छात्र-छात्राएं विवि के वेबसाइट से अपना चयन पत्र डाउनलोड कर आवंटित विभाग या कॉलेज में नामांकन लेंगे। नामांकन के समय छात्र-छात्राओं को कॉमन एप्लिकेशन फार्म, चयन पत्र, मूल अंक पत्र की छायाप्रति, कॉलेज परित्याग प्रमाण पत्र (सीएलसी) की मूल प्रति, पासपोर्ट साइज के दो फोटो, आरक्षण कोटि प्रमाण पत्र (जहां लागू हो) तथा आधार कार्ड की छायाप्रति साथ ले जाना जरूरी होगा। दिव्यांग कोटा के तहत नामांकन के लिए कम से कम 40 प्रतिशत दिव्यांगता का प्रमाण पत्र जरूरी होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें