घनश्यामपुर में ठनका ने छीन ली दो युवकों की जिंदगी
घनश्यामपुर थाना क्षेत्र में तेज हवा और बारिश के दौरान दो युवकों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। हरिश्चंद्र सदा और राहुल चौपाल की घटनाएँ बुढेब इनायतपुर पंचायत में हुईं। दोनों को अस्पताल में मृत...

घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों पर वुधवार की शाम तेज हवा के साथ बारिश में आकाशीय बिजली (ठनका ) गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। बताया जाता है कि घनश्यामपुर प्रखंड के बुढेब इनायतपुर पंचायत के कनकी मुसहरी गांव निवासी शियाशरण सदा के 18 वर्षीय पुत्र हरिश्चंद्र सदा कमला बलान तटबंध से सटे नदी किनारे खेत में गेंहू की फसल समेट रहा था। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से इसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने हरिश्चंद्र को इलाज के लिए घनश्यामपुर सीएचसी में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जबकि दूसरी घटना में बड़गांव ओपी क्षेत्र के बौराम गांव निवासी हरि चौपाल के 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार चौपाल अपनी बहन से मिलने तुमौल पंचायत के गोढैल गांव आ रहा था। रास्ते में कमला बलान पश्चिमी तटबंध पर कुमरौल गांव के पास तेज हवा के साथ बारिश के बीच वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
बौराम पंचायत के मुखिया आसिफ जमाल ने बताया कि राहुल को इलाज के लिए वरदाहा पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन राहुल की लाश को घर ले गए। दोनों घटना कमला बलान पश्चिमी तटबंध के पास बुढेब इनायतपुर पंचायत में घटी है। बेमौसम की असमय बरसात में दो युवकों की वज्रपात से मौत की घटना से लोग सहमे हुए हैं। मृतकों के घर में कोहराम मचा है। आसपास के लोग तथा रिश्तेदार पीड़ित परिवार को सांत्वना देने में लगे हैं। इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।