Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाLegal Services Debate Competition Held at Benipur School

स्कूल में हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता

बेनीपुर के प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में विधिक सेवाओं पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 62 छात्राओं ने भाग लिया। पैनल अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्रा ने विधिक सेवाओं के लाभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 24 Nov 2024 12:10 AM
share Share

बेनीपुर। प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बेनीपुर में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से विधिक सेवाओं पर वाद-विवाद प्रतियोगिता छात्राओं के बीच हुई। पैनल अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि विधिक सेवाओं से लोगों को कई तरह के फायदे होते हैं। कार्यक्रम में 62 छात्राएं शामिल हुई। रानी कुमारी, कल्पना कुमारी, भव्या कुमारी, अंजली कुमारी, भवानी कुमारी व काजल कुमारी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में एचएम डॉ. अजहर जमाल नकवी, शिक्षक डॉ. गुलाम रब्बानी खान, पवन कुमार पासवान, वीरेंद्र कुमार सिंह, पीएलबी रिंकी कुमारी आदि थे। 294 अभ्यर्थियों का हुआ अभिलेख सत्यापन

दरभंगा। लहेरियासराय स्थित एमएल एकेडमी परिसर में आयोजित री काउंसिलिंग के तीसरे दिन शनिवार को अभिलेख सत्यापन के लिए 300 शिक्षक अभ्यर्थियों को स्लॉट के अनुसार बुलाया गया था। कुल 295 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. इनमें से 294 अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन हुआ। एक अभ्यर्थी की उपस्थिति के बावजूद अभिलेख सत्यापन नहीं हो सका। इसका कारण आधार मिसमैच अथवा अन्य कारण बताया जा रहा है। नगर बीईओ सह पीओ कृतिका वर्मा ने बताया कि रीकाउंसिलिंग शांतिपूर्ण संपन्न हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें