लनामिवि की महिला कबड्डी टीम पहुंची सेमीफाइनल में
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की महिला कबड्डी टीम ने गुरु काशी विश्वविद्यालय, पंजाब में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में सेमीफाइनल में जगह बनाई है। टीम ने मदर...
दरभंगा। गुरु काशी विश्वविद्यालय, पंजाब में 22 से 25 जनवरी तक आयोजित हो रही अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की महिला कबड्डी की टोली ने अपने शानदार प्रदर्शन से सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। टोली प्रबंधक डॉ. प्रियंका राय से मिली जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय की टीम अपने पूल की विनर टीम बनी और दूसरे पूल की विनर टीम मदर टेरेसा विश्वविद्यालय, तमिलनाडु के साथ मैच हुआ। इस मैच को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की टीम ने 50-15 के बड़े अंकों के अन्तराल से जीत लिया। मैच की बेस्ट रेडर लनामिवि की दीप्ति रहीं। दीप्ति ने अकेले ही खेल मैदान में कई रेड डालकर ढेर सारे जीत के अंक हासिल किए।
डॉ. राय ने बताया कि इस मैच की विनर टीम ही सेमीफाइनल में जाएगी। इस लिहाज से यह मैच बेहद अहम रहा। शनिवार के सेमीफाईनल मैच में हमारे विश्वविद्यालय की भिड़ंत मेजबानी कर रही गुरु काशी विश्वविद्यालय, पंजाब की टीम से होगी। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने फोन से सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और प्रबंधकों को जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी। विश्वविद्यालय खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा ने भी महिला कबड्डी टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने पर खुशी व्यक्त करते हुए आगामी मैच में सफलता की शुभकामना दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।