Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsLalit Narayan Mithila University Senate Meeting Scheduled for January 27 Governor Will Not Attend

सीनेट में शामिल नहीं होंगे राज्यपाल, वीसी करेंगे अध्यक्षता

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में सीनेट की वार्षिक बैठक 27 जनवरी को होगी। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान इस बैठक में शामिल नहीं होंगे। कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी को बैठक की अध्यक्षता के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 16 Jan 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में सीनेट की वार्षिक बैठक का आयोजन 27 जनवरी को करने का स्वीकृति पत्र विवि प्रशासन को राजभवन से प्राप्त हो गया है। पत्र के अनुसार राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सीनेट की बैठक में शामिल नहीं होंगे। बैठक की अध्यक्षता करने के लिए कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी को अधिकृत कर दिया गया है। राजभवन के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने कुलपति के नाम जारी पत्र में कहा है कि विवि प्रशासन की ओर से 14 दिसंबर को प्राप्त प्रस्ताव पर विचार करते हुए राज्यपाल ने लनामिवि में सीनेट की बैठक 27 जनवरी को आहूत करने की स्वीकृति प्रदान करते हुए बैठक की अध्यक्षता के लिए कुलपति को अधिकृत किया है। बता दें कि राजभवन से विवि प्रशासन को मिली मौखिक सूचना के आधार पर सीनेट की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए आवश्यक परिनियमित समितियों की बैठकें भी शुरू हो चुकी हैं।

गौरतलब है कि बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम के अनुसार सीनेट के अध्यक्ष राज्यपाल सह कुलाधिपति होते हैं। परंपरागत रूप से सीनेट की बैठक की अध्यक्षता के लिए कुलाधिपति विवि के कुलपति को ही अधिकृत करते रहे हैं। हालांकि बिहार के निवर्तमान राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने 2023 में सीनेट की अध्यक्षता की परिपाटी शुरू की थी। इस क्रम में लनामिवि में 13 मार्च 2024 को पहली बार राज्यपाल ने सीनेट की अध्यक्षता की थी। संस्कृत विवि में 2023 एवं 2024 की सीनेट में राज्यपाल शामिल हुए थे। इस वर्ष भी विवि महकमे में राज्यपाल के बैठक में पहुंचने की चर्चाएं थी, लेकिन राजभवन के पत्र से स्पष्ट है कि राज्यपाल बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें