आरसीएसएस कॉलेज ने जीता पहला मैच
दरभंगा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंतर्गत इंटर कॉलेज महिला कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम में हुआ। आरसीएसएस कॉलेज ने पहले मैच में मौलाना मजरुल हक टीचर्स ट्रेनिंग...
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर्गत इंटर कॉलेज महिला कबड्डी प्रतियोगिता का शनिवार को डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम में शुभारंभ हुआ। स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद की मेजबानी में आयोजित प्रतियोगिता का पहला मैच आरसीएसएस कॉलेज ने जीता। स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष सह कार्यक्रम सचिव डॉ. प्रियंका राय ने बताया कि उद्घाटन के बाद पहला मैच मौलाना मजरुल हक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, समस्तीपुर और आरसीएसएस कॉलेज, बीहट, बेगूसराय के बीच खेला गया। आरसीएसएस कॉलेज ने 15-30 के बड़े अंतर से मैच अपने नाम कर लिया। इस महिला कबड्डी प्रतियोगिता में एमआरजेडी कॉलेज, बेगूसराय, एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा, आरसीएसएस कॉलेज, बीहट, बेगूसराय, मौलाना मजरुल हक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, समस्तीपुर, एसबीएसएस कॉलेज, बेगूसराय और लनामिवि की स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद की महिला कबड्डी टीम ने भाग लिया है।
इससे पूर्व विवि के खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा ने परंपरागत रूप से नारियल फोड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खेल ही वह विधा है जिसमें बहुत कुछ पाने को है, पर खोने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कई खिलाड़ियों का जीवंत उदाहरण देकर बताया कि एक खिलाड़ी प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से बेहतर कर सकता है, क्यूंकि जो निर्णायक शक्ति, सूझ-बूझ, दृढ़ संकल्प और अथाह परिश्रम का श्रोत खिलाड़ी में होता है, वह अन्यत्र दुर्लभ है। डॉ. राय ने आयोजन समिति के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए खिलाड़ियों, टीम प्रबंधकों, प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों को शुभकामनाएं दी। मौके पर विवि के कई खिलाड़ी व खेल प्रेमी उपस्थित थे। बता दें कि प्रतियोगिता का समापन 28 अक्टूबर को होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।