जेठियाही पोखर और सड़कें बदहाल पेयजल संकट-जलजमाव से बढ़ा मर्ज
लालबाग जेठियाही पोखर मोहल्ले में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। लोग निगम अधिकारियों को जिम्मेदार मानते हैं। गर्मी में पानी की किल्लत और बारिश में गंदे पानी की समस्या से लोग परेशान हैं। कई लोग राशन...
शहर के पुराने मुहल्ले लालबाग जेठियाही पोखर में बुनियादी सुविधाएं पटरी से उतरी हैं। लोग इसका जिम्मेदार मोहल्ले से पांच-10 फीट की दूरी पर मौजूद दरभंगा नगर निगम कार्यालय के अधिकारियों को मानते हैं। लोग बताते हैं कि मोहल्ले में निगम का गोदाम है, जहां दिनभर ट्रैक्टर, जेसीबी, कचरा गाड़ी आदि जैसे वाहनों के आने-जाने का क्रम लगा रहा है। इसकी वजह से टाउन हॉल (राजेंद्र भवन) से निगम गोदाम होकर मिर्जापुर जाने वाली मुख्य सड़क बर्बाद हो गई है। नालियों के ढक्कन (स्लैब) टूट गए हैं। इसे बनाने की पहल नहीं हो रही है। मोहल्ले के लोग नल-जल योजना की पाइप तक नहीं बिछने की शिकायत करते हैं।
गर्मी में होने वाले जल संकट का दर्द सुनाते हैं। बताते हैं कि लंबे-चौड़े मोहल्ले में मात्र दो जगहों पर सबमर्सिबल लगा हुआ है। तीन -चार होते तो दिक्कत कम होती। लोग बताते हैं कि प्रत्येक वर्ष गर्मी में पेयजल किल्लत से जूझना पड़ता है। महिलाओं को इस स्थिति में सबसे अधिक परेशानी होती है। सार्वजनिक सबमर्सिबल पर नहीं नहा पाने की मजबूरी के चलते उन्हें बाल्टी में पानी लेकर घर जाना पड़ता है। गर्मी के मौसम में जी भरकर नहीं नहाने के चलते लोग बेचैनी महसूस करते हैं। इसके बावजूद निगम अधिकारी पानी किल्लत का स्थायी निदान नहीं निकाल पा रहे हैं। लोग बरसात की परेशानी बयां कर बताते हैं कि घुटनेभर गंदे पानी से आना-जाना करना पड़ता है। वहीं गुलनाज खातून, शमीमा खातून, नजराना खातून, दुर्गा देवी, सतीश कुमार, नरेश कुमार, अमित कुमार ठाकुर, जय कृष्ण महतो आदि बताते हैं कि सैकड़ों लोग राशन कार्ड से वंचित है। विधवा व वृद्धा पेंशन, पीएम आवास योजना का लाभ भी दर्जनों जरूरतमंदों नहीं मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि राशन कार्ड बनवाने के लिए बिचौलियों को पैसा देना पड़ता है। मोहल्ले के कम पढ़े-लिखे लोग ऑनलाइन प्रक्रिया से अंजान हैं। इसके चलते ऐसे लोग बिचौलियों के जाल में फंसकर हजारों रुपए गंवांदेते हैं। उन्होंने बताया कि निगम प्रशासन को कैंप लगाकर वंचित लोगों का राशन कार्ड बनाना चाहिए। इससे मोहल्ले के लोगों को सहूलियत होगी।
सांसद-विधायक फंड के अभाव में पिछड़ा है वार्ड
लालबाग-जेठियाही पोखर मोहल्ला वार्ड 20 का हिस्सा है। वार्ड पार्षद नुसरत परवीन बताती हैं कि साजिश के तहत शहर के 10-12 वार्डों को हर घर नल-जल योजना के बाहर कर दिया गया है। इस वजह से लालबाग सहित आधे शहर के लोग पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। उन्होंने बताया कि लालबाग-जेठियाही पोखर मोहल्ला विकास में पिछड़ा है। यहां के लिए सड़क-नाले का प्रपोजल निगम अधिकारियों को दिया गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड पार्षद या निगम का फंड सीमित है। किसी तरह से मेयर की मदद से टाउन हॉल से पानी टंकी एवं दो-तीन गलियों में सड़क-नाले का निर्माण कराए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद या विधायक फंड नहीं देते हैं। इससे बड़ी सड़क या नाले का निर्माण नहीं हो रहा है। यही कारण है कि निगम के बगल में होने के बावजूद अपेक्षित विकास की पहल नहीं हो रही है।
-बोले जिम्मेदार-
शहर के अन्य मोहल्लों की तरह ही लालबाग-जेठियाही में भी टैंकरों के माध्यम से लोगों को पानी पहुंचाया जाता है। वार्ड में सबमर्सिबल पंप भी लगाया गया है। इसके बावजूद अगर लोगों की शिकायत मिलती है तो पानी के टैंकरों की संख्या बढ़ायी जाएगी।
- रवि अमरनाथ, सिटी मैनेजर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।