Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsLakhs stolen from private school

निजी स्कूल से लाखों की चोरी

स्थानीय थाना क्षेत्र के हाजीपुर बाढ़ पोखर मार्ग के लदारी गांव स्थित विकास भारती हाई स्कूल तथा उक्त स्कूल में चल रहे कौशल विकास केंद्र में चोर दो अक्टूबर की रात सात कमरे का ताला तोड़कर लाखों मूल्य के...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 4 Oct 2019 02:57 PM
share Share
Follow Us on

स्थानीय थाना क्षेत्र के हाजीपुर बाढ़ पोखर मार्ग के लदारी गांव स्थित विकास भारती हाई स्कूल तथा उक्त स्कूल में चल रहे कौशल विकास केंद्र में चोर दो अक्टूबर की रात सात कमरे का ताला तोड़कर लाखों मूल्य के सामान चुराकर चलते बने। इस दौरान चोरों ने स्कूल के कार्यालय के गोदरेज तोड़कर 20 हजार नगद सहित प्राचार्य कक्ष, लैब कक्ष से कम्प्यूटर -7, कैमरा- 5 , लैपटॉप -3, तथा कीबोर्ड -5 आदि सामान ले गये हैं जबकि दो मंजिले पर कौशल विकास केंद्र के चार कमरे का ताला तोड़कर सामान चुरा लिये।

घटना के संबंध में बताया गया है कि चोर स्कूल के पीछे उतर - पूरब दिशा से तार का घेराबंदी तोड़कर कर परिसर में प्रवेश कर गये। इसकेबाद चोरों ने स्कूल के द्वार पर लगे गेट का ताला तोड़कर अन्दर प्रवेश किया और बारीकी से दो मंजिले पर चल रहे कौशल विकास के चार तथा स्कूल के नीचे के तीन कमरे का ताला तोड़कर सामान चुरा लिये। चोरी की जानकारी गुरुवार को करीब 8 बजे स्कूल के आगे का मुख्य द्वार का दरवाजा खुलने पर सभी कमरे का ताला टूटा देख भौचक रह गये।

इसकी सूचना स्कूल के चतुर्थ वर्गीय एक कर्मी ने निदेशक सह प्राचार्य खुश नाथ मिश्र को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर स्थित का जायजा लिया। इसी बीच किसी ने डुमरी और पाराडीह गांव केबी बनौला चौड़ के एक बरगद पेड़ के नीचे धानी खेत से लैपटॉप, डेस्क कपूर, 50 इंच का एक एलसीडी तथा एक प्रोजेक्टर और एक थियेटर एवं अन्य समान होने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने वहां पहुंच कर सामान बरामद करने के साथ-साथ खोभारी चौधरी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

इधर, करीब आठ माह से कतिपय कारण बंद कौशल विकास केन्द्र के अधिकारी को बार-बार स्कूल प्रबंधन द्वारा घटना के बाबत फोन करने के बावजूद संपर्क नहीं हो पा रहा है। स्कूल के प्राचार्य के अनुसार उक्त केन्द्र से 50 इंच की एलसीडी टीवी, सीसी कैमरा तथा कीबोर्ड सामान आदि गायब है। संख्या का ब्यौरा केंद्र संचालक के अनुपस्थित के कारण उपलब्ध नहीं हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें