अग्निशमन कार्यालय में संसाधनों का अभाव
बेनीपुर | निज संवाददाता स्टाफ एवं संसाधनों की कमी की समस्या से अनुमंडल अग्निशामक...
बेनीपुर | निज संवाददाता
स्टाफ एवं संसाधनों की कमी की समस्या से अनुमंडल अग्निशामक कार्यालय बेनीपुर जूझ रहा है। विभागीय फायर हाईड्रेन नहीं बनाने के कारण अग्निशामक वाहन में पानी भरने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2011 में अनुमंडल अग्निशामक कार्यालय बहेड़ा स्थित पंचायत भवन के संकीर्ण कार्यालय में चल रहा है। फिलहाल अग्निशामक कार्यालय अग्निशामक अधिकारी, एक सब ऑफिसर, एक हवलदार, तीन अग्नि चालक, छह अग्नि, एक गृह रक्षक चालक तथा दो गृह रक्षक के सहारे अनुमंडल अग्निशामक कार्यालय चल रहा है। इस कार्यालय में एक हवलदार, दो प्रधान चालक, चार फाइरमैन का पद वर्षों से खाली है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक अग्निशामक कार्यालय के पास तीन अग्निशामक वाहन है। एक का जलग्रहण क्षमता 45 सौ लीटर, दूसरे का तीन हजार लीटर तथा तीसरे का चार सौ लीटर है। वाहन रखने के लिए गैरेज नहीं है। अग्निशामक वाहन में पानी भरने के लिए अग्निशामन कर्मियों को जरिसो से पानी लाना पड़ता है। अनुमंडल अस्पताल के बगल में अनुमंडल अग्निशामक कार्यालय का भवन बिहार पुलिस भवन निर्माण विभाग द्वारा बनाया जा रहा है। अबतक भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। बहेड़ा पंचायत भवन के दो छोटे कमरों में कार्यालय एवं स्टॉफ रहने को विवश है। एक कर्मी ने बताया कि शौचालय एवं पेयजल की सबसे बड़ी समस्या है। नुमंडलीय अग्निशामक का कार्य क्षेत्र मनीगाछी, सकतपुर, नेहरा, बाजीतपुर, अलीनगर, बहेड़ा, बहेड़ी है। अग्निशामक अधिकारी धर्मदेव सिंह ने बताया कि उपलब्ध संसाधन के सहारे काम कर रहा हूं। उन्होंने स्वीकारा कि स्टॉफ की कमी से कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि आग लगने पर लोग 7485805831 एवं 9905297003 पर कॉल कर सूचना दे सकते है। इसके बाद अग्निशमन दस्ता समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाएगी। उन्होंने कहा कि सुबह आठ बजे से पहले एवं शाम के 6 बजे के बाद लोग खाना बनावें, जिससे आग लगने की संभावना कम होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।