गोदाम के मजदूरों की हड़ताल शुरू
बेनीपुर के एसएफसी गोदाम में मजदूरों की हड़ताल के कारण अनाज का लॉड-अनलॉड कार्य प्रभावित हुआ है। मजदूरों ने नवंबर और दिसंबर का मानदेय न मिलने पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया है। दूसरी ओर, पूर्व मुखिया...
बेनीपुर। एसएफसी गोदाम बेनीपुर में मजदूरों के हड़ताल पर चले जाने से अनाज ट्रक से गोदाम पर रखने का कार्य प्रभावित हो गया है। एसएफसी गोदाम बेनीपुर के मजदूरों का कहना है कि गत् नवंबर व दिसंबर का मानदेय भुगतान पूर्व के ट्रांसपोर्टर मनोज कुमार मिश्र के द्वारा अबतक भुगतान नहीं किया गया है। उक्त माह का मानदेय भुगतान की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना शुरु की गई है। इस संबंध में पूछने पर एजीएम प्रतिक रंजन ने बताया कि मजदूरों के हड़ताल से अनाज का लॉड-अनलॉड कार्य प्रभावित हो रहा है। हड़ताल को शीध्र समाप्त कराया जाएगा।
मांग:पेंशन योजनाओं की राशि में हो वृद्धि
जाले। सहसपुर पंचायत की पूर्व मुखिया कुमकुम सिंहा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर सामाजिक सुरक्षा, वृद्धजन, दिव्यांग, लक्ष्मीबाई आदि पेंशन योजना की राशि में वृद्धि करने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि कई राज्यों में वरिष्ठ नागरिकों को एक हजार से तीन हजार रुपए प्रति माह पेंशन की राशि दी जाती है। बिहार में इन पेंशन योजनाओं के लाभुकों को मात्र चार सौ रुपए प्रति माह पेंशन की राशि दी जाती है, जो आजके महंगाई के दौर में बहुत ही कम राशि है। उन्होंने मुख्यमंत्री से उक्त पेंशन योजनाओं के लाभुकों को कम से कम दो हजार रुपए प्रति व्यक्ति प्रति माह दिए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।