Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsKusheshwar Cricket Tournament Gadhpura Wins Final Match by 1 Wicket

गढ़पुरा की टीम ने शील्ड पर जमाया कब्जा

कुशेश्वरस्थान में बाबा कुशेश्वर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गढ़पुरा और मोरवाड़ा के बीच हुआ। गढ़पुरा ने एक विकेट से जीत हासिल की और शील्ड पर कब्जा किया। विजेता को बाइक और उपविजेता को एलईडी टीवी...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 24 Feb 2025 02:13 AM
share Share
Follow Us on
गढ़पुरा की टीम ने शील्ड पर जमाया कब्जा

कुशेश्वरस्थान पूर्वी। बाबा कुशेश्वर क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रविवार को खेले गये रोमांचक मुकाबले में गढ़पुरा की टीम ने मोरवाड़ा को एक विकेट से हराकर शील्ड पर कब्जा कर लिया। विजेता टीम को बाइक और उपविजेता टीम को एलईडी टीवी देकर पुरस्कृत किया गया। उच्च विद्यालय कुशेश्वरस्थान के मैदान में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोरवाड़ा की टीम 18 ओवरों में 116 रन बनाकर आउट हो गयी। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए गढ़पुरा की टीम ने 19.5 ओवरों में नौ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर एक विकेट से मैच जीत लिया। विजेता टीम के विक्की झा को मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। विजेता टीम को विधायक अमन भूषण हजारी और बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु तथा उप विजेता टीम को सीओ गोपाल पासवान ने कप दिया।

टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष रजनी कान्त हजारी ने विजेता टीम को बाइक और शशिभूषण राय ने उपविजेता टीम को एलईडी टीवी भेंट की। पूर्वी प्रखंड प्रमुख अंजनी भारती ने 11 हजार रुपए, केवटगामा मुखिया छेदी राय ने 6100 रुपए तथा महिसौत मुखिया राजेश पासवान ने 5500 रुपए विजेता और उप विजेता टीम को देकर सम्मानित किया। विधायक और मुख्य पार्षद शत्रुघ्न पासवान ने टूर्नामेंट के सदस्यों को सम्मानित किया। मौके पर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, राजेश चौपाल, टूर्नामेंट के सदस्य मो. खालिद, जफ्फर खां, रोहित पासवान, गुड्डू, रंजन साह, मो. जब्बार, विपुल मिश्रा, निरंजन महतो, भूषण हजारी आदि

उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें