तटबंध टूटने का किया मुआयना
कोसी हाई लेवल कमेटी के सदस्यों ने सोमवार को कोसी पश्चिमी तटबंध का मुआयना किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और समस्याओं का फीडबैक लिया। पीड़ितों ने तटबंध के सुदृढ़ीकरण की मांग की और धार क्लोजिंग...
गौड़ाबौराम। कोसी हाई लेवल कमेटी के सदस्यों ने सोमवार को कोसी पश्चिमी तटबंध के 38.45 किमी बिन्दु (भुवौल) स्थित टूटान स्थल का मुआयना किया और तटबंध पर शरण लिए स्थानीय लोगों से बात कर फीडबैक लिया। गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग के चेयरमैन की अध्यक्षता में गठित कोसी हाई लेवल कमेटी में शामिल सेंट्रल वाटर कमीशन के सदस्य डायरेक्टर सीडब्लूपीआरएस, चीफ इंजीनियर फ्लड कंट्रोल, नेपाल सरकार के कोसी एवं बकराहा रीवर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर तथा डिप्टी डायरेक्टर सेंट्रल मिनिस्ट्री ऑफ वाटर रिसोर्स, गर्वमेंट ऑफ नेपाल के प्रतिनिधियों ने स्थानीय लोगों से बातचीत की। कोसी पश्चिमी तटबंध पर शरण लिए भुवौल गांव के रतिचंद्र शर्मा, रामनारायण यादव, शिवशंकर चौधरी आदि पीड़ितों ने सदस्यों को बताया कि कोसी पश्चिमी तटबंध पर पीच रोड बनाने से पहले इसका ऊंचीकरण और सुदृढ़ीकरण नहीं किया गया और न ही कहीं डॉवेल बनाया गया था। सरफेस पर ही बालू-मेटल छिड़ककर ऊपर से बिटुमिन डाल दिया गया था। विस्थापितों ने कोसी पश्चिमी तटबंध से सटकर बहने वाली कोसी नदी की शाखा को उद्गम स्थल डौका और सिधौली के पास धार क्लोजिंग करने की गुहार लगायी।
पीड़ितों ने कमेटी को बताया कि धार क्लोजिंग कर देने से पश्चिमी कोसी तटबंध की ओर मुड़ी कोसी नदी की धारा स्वत: दक्षिण दिशा की ओर मुड़कर प्रवाहित होने लगेगी जिससे कोसी पश्चिमी तटबंध भी सुरक्षित हो जायेगा। सूर्यास्त के समय पहुंचे कमेटी के सदस्यों ने टॉर्च की रोशनी में तटबंध के ब्रीच स्थल के डायग्राम्स को देखा। कमेटी के सदस्य सचिव बरुण कुमार ने बताया कि कमेटी की रिपोर्ट पर तटबंध में कटाव निरोधक व बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य शुरू किऐ जायेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।