Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsKamtaul Nagar Panchayat Meeting Approves 52 Proposals for Urban Development

सामान्य बोर्ड की बैठक में लिए कई निर्णय

कमतौल नगर पंचायत की बैठक में 52 नए प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। मुख्य पार्षद रंजीत कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में व्यापार लाइसेंस, संपत्ति कर, साफ सफाई और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 27 Dec 2024 01:12 AM
share Share
Follow Us on
सामान्य बोर्ड की बैठक में लिए कई निर्णय

कमतौल। नगर पंचायत कमतौल अहियारी के सामान्य बोर्ड की बैठक गुरुवार को नगर पंचायत के सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद रंजीत कुमार प्रसाद व संचालन कार्यपालक पदाधिकारी प्रिंसी कुमारी ने किया। बैठक में गत बैठक की संपुष्टि और 52 नये प्रस्ताव के अनुमोदन के साथ ही कमतौल अहियारी नप क्षेत्र अंतर्गत सभी ग्यारह वार्डो में व्यापार लाइसेंस, संपत्ति कर, साफ सफाई, गीला एवं सुखा कचड़ा उठाव सहित समस्या मूलक कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श के उपरांत कई निर्णय लिया गया। जिसमें साफ सफाई के लिए वर्तमान में एनजीओ यामा काला परिषद को हटाकर दूसरे एनजीओ का टेंडर आमंत्रित करने एवं जब तक टेंडर नहीं होता है, तब तक विभागीय कार्य कराने, मैनपॉवर आउटसोर्सिंग की बहाली, टैक्स कलेक्टर की बहाली, ट्रेड लाइसेंस की प्रक्रिया की शुरुआत, नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत नव निर्माण मकान की अनुमति देने, पीएचईडी विभाग का स्थानांतरण सहित नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डो से प्राथमिकता के आधार पर कुल 31 योजनाओं पर यथाशीघ्र काम शुरू कराने का निर्णय आदि शामिल है। बैठक में बीते 20 दिसंबर 2024 को हुई सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिए गए प्रस्ताव पर चर्चा किया गया। बैठक में उपमुख्य पार्षद संतोष कुमार महतो ने क्षेत्र के योजनाओं की स्वीकृति के लिए वार्ड पार्षदों के साथ अलग से बैठक करने का सुझाव दिया। उन्होंने कमतौल बाजार सहित भीड़भाड़ वाले बस्तियों में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण कराए जाने की मांग की, जिसे पार्षदों ने सर्व सहमति से पारित कर दिया। वहीं स्थानीय विधायक ने नव गठित नगर पंचायत कमतौल अहियारी में आम नागरिकों के लिए सुविधा बढ़ाने हेतु कार्य किये जाने का सुझाव दिया। मौके पर विधायक ने बीते एक अक्तूबर 2024 को हुई नप कमतौल अहियारी के सामान्य बोर्ड की बैठक में विभिन्न वार्ड पार्षदों से लिए गए 323 प्रस्ताव के संदर्भ में कार्यपालक पदाधिकारी से जानकारी मांगी एवं पूछा कि अब तक कितने प्रस्ताव की स्वीकृति हुई है। जबाव देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि इन सभी प्रस्तावों में सिर्फ 31 प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है। बैठक में उपमुख्य पार्षद संतोष कुमार महतो, पार्षद लीला देवी, विक्रम कुमार ठाकुर, गायत्री देवी, अजय कुमार साह, पूनानंद पासवान, पप्पू साह, आशा देवी, रुचि कुमारी भगत, पिंकी देवी, रौशन कुमार सहित सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी सलाहुद्दीन अय्युवी मौजूद थे।

कई महत्वूर्ण प्रस्ताव किए गए पारित

स्वीकृत प्रस्तावों में वार्ड एक, दो, तीन, चार, पांच में पीसीसी सड़क के साथ ढक्कन युक्त नाले का निर्माण, वार्ड दो में नाला मरम्मती कार्य, वार्ड आठ में चबूतरा निर्माण, वार्ड दस में पीसीसी सड़क के साथ पक्का नाला का निर्माण, वार्ड ग्यारह में नाला स्लैब का निर्माण, वार्ड नौ में पीसीसी सड़क के साथ नाले का निर्माण आदि शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें