Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsKamatol Alcohol recovered from home

कमतौल: घर से बरामद हुई शराब

कमतौल | संवाद सूत्र गुप्त सूचना पर सोमवार की शाम जाले थानाध्यक्ष यशोदानन्द पांडेय...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 16 March 2021 03:51 AM
share Share
Follow Us on

कमतौल | संवाद सूत्र

गुप्त सूचना पर सोमवार की शाम जाले थानाध्यक्ष यशोदानन्द पांडेय ने पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के मस्सा गांव स्थित जितेंद्र पासवान के घर में छापेमारी की। वहां घर में छिपाकर रखे गए 52.515 लीटर देसी व विदेशी शराब बरामद की। मौके पर शराब तस्कर जितेन्द्र पासवान को भी धर दबोचा। थानाध्यक्ष ने बताया विदेशी शराब मैक डवेल्स 375 एमएल 61 पीस, मैक डवेल्स 180 एमएल 48 पीस के साथ देसी शराब 21 लीटर बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि धराये शराब तस्कर जितेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत उसके विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

विदेशी शराब जब्त:

हायाघाट। स्थानीय थाना की पुलिस ने सोमवार को धोबोपुर बंसारा (हथौड़ी) के पास लावारिस हालत में पड़े एक प्लास्टिक के बोरा से इम्पेरियल ब्लू ब्रांड के 375 एमएल का नौ बोतल तथा एक स्प्राइट एवं एक थम्सअप के बोतल में रखे करीब साढ़े चार लीटर विदेशी शराब जब्त किया। उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मो.तारिक अनवर ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें