Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाJunior Doctor Harassed by Bikers at DMCH Emergency Department Safety Concerns Raised

जूनियर डॉक्टर के साथ युवकों ने की बदसलूकी

दरभंगा के डीएमसीएच इमरजेंसी विभाग में एक जूनियर डॉक्टर के साथ बाइक सवार तीन युवकों ने बदसलूकी की। डॉक्टर के विरोध पर युवकों ने धक्कामुक्की की और भाग गए। घटना के बाद डॉक्टरों में आक्रोश है और सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 6 Nov 2024 12:11 AM
share Share

दरभंगा। डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग परिसर में सोमवार की रात ड्यूटी के लिए पहुंचे निश्चेतना विभाग के एक जूनियर डॉक्टर के साथ बाइक पर सवार तीन युवकों ने बदसलूकी की। जूनियर डॉक्टर के विरोध करने पर वे गाली-गलौज करते हुए न्यू सर्जिकल भवन की ओर भाग निकले। जूनियर डॉक्टर उनका पीछा करते हुए वहां पहुंच गए। बाइक सवार तीनों युवकों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ धक्कामुक्की करने लगे। इस दौरान कुछ लोगों के जुटने पर वे बाइक पर सवार होकर वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने पर बेंता थाने की पुलिस वहां पहुंची। काफी खोजबीन के बावजूद युवक पुलिस के हाथ नहीं लग सके। घटना को लेकर जूनियर डॉक्टरों में आक्रोश है। उन्होंने एक बार फिर अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। डीएमसीएच प्रशासन पूरी घटना से अनभिज्ञ है।

पीड़ित जूनियर डॉक्टर ने बताया कि ड्यूटी के लिए वे रात करीब 9.45 बजे वे अपनी कार से इमरजेंसी विभाग परिसर पहुंचे थे। वे कार को पार्क करने के लिए जगह ढूंढ रहे थे, इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार लगातार हॉर्न बजाने लगे। जब उन्हें टोका गया तो वे बदसलूकी पर उतर गए। भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए वे गायनी विभाग की ओर भाग निकले। जूनियर डॉक्टर ने बताया कि बेवजह गालियां देने को लेकर उन्होंने उनका पीछा किया। इसी दौरान तीनों युवकों ने उन्हें न्यू सर्जिकल भवन के सामने घेर लिया। वे कॉलर पकड़कर उन्हें कार से बाहर खींचने लगे। विरोध करने पर उन लोगों ने उनके साथ धक्का मुक्की की। कुछ लोगों के जुटने के बाद वे फरार हो गए। डीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ. हरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। इधर, पीड़ित जूनियर डॉक्टर ने डीएमसीएच में चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन के साथ जेडीए की बैठक के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का आश्वासन दिया गया था। डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कैंपस में पीसीआर वैन तैनात करने का आश्वासन भी दिया गया था। आश्वासन के बावजूद सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। पूरे परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें