दरभंगा एम्स के लिए सांसद ने जताया आभार
दरभंगा के सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वास्थ्य सेवा में योगदान मिथिला के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने एम्स और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की स्वीकृति...
दरभंगा। मिथिला को स्वास्थ्य सेवा में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा का अहम योगदान है। स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एम्स और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उनकी देन और योगदान को साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासी सदैव याद रखेंगे। ये बातें दरभंगा सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में उनसे भेंट के बाद कही। संसद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एम्स निर्माण शिलान्यास कार्यक्रम में भी उनकी महती भूमिका रही है। स्वास्थ्य मंत्री के रूप में इनके कार्यकाल में ही दरभंगा एम्स की स्वीकृति मिली थी। दरभंगा एम्स की स्वीकृति, स्थल निरीक्षण तथा एम्स का धरातल पर साकार होना, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लोकार्पण कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति दरभंगा और मिथिला के विकास के प्रति उनके प्रेम को स्पष्ट करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।