Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाJoint Action by Municipal Corporation and Traffic Police Clears Encroachment on VIP Road

कर्पूरी चौक से अललपट्टी तक हटाया गया अतिक्रमण

लहेरियासराय में नगर निगम और यातायात थाने की संयुक्त कार्रवाई से वीआईपी रोड पर कर्पूरी चौक से अललपट्टी चौक तक अतिक्रमण हटाया गया। कई दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया। महापौर ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 23 Nov 2024 12:19 AM
share Share

लहेरियासराय। नगर निगम के धावा दल और यातायात थाने की संयुक्त पहल से वीआईपी रोड के कर्पूरी चौक से अललपट्टी चौक के पास तक सड़क के दोनों तरफ से शुक्रवार को अतिक्रमण खाली करवाया गया। साथ ही कई दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया। शहर में जाम की समस्या से निजात के लिए नगर निगम के धावा दल और यातायात थाने की पुलिस ने संयुक्त पहल की है। नगर निगम के धावा दल के साथ ही यातायात थाने के दर्जनों पुलिस कर्मियों ने जेसीबी व ट्रैक्टर के साथ कर्पूरी चौक से अतिक्रमण खाली करवाया। अतिक्रमण खाली करवाने के समय धावा दल को स्थानीय अतिक्रमणकारियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। धावा दल ने सात दुकानदारों से सात हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला। स्थानीय रूपेश कुमार ने बताया कि सड़क जाम की समस्या से निजात के लिए सड़क किनारे से दुकानों को हटाया गया है, लेकिन टीम के जाने के तुरंत बाद लोग पुन: सड़क का अतिक्रमण कर लेते हैं।

उन्होंने कहा कि कर्पूरी चौक से अललपट्टी चौक तक कई स्थाई दुकानें लोगो ने लगा रखी है। उसको नगर निगम ने खाली नहीं करवाया है। महापौर अंजुम आरा ने बताया कि सड़क से अतिक्रमण खाली करवाने के लिए धावा दल लगातार काम कर रहा है। धावा दल को सभी अतिक्रमणकारियों के साथ एक जैसा व्यवहार करना चाहिए। कुछ दुकानों को छोड़ने की शिकायत मिली है। धावा दल प्रभारी को उक्त मामले को संज्ञान में लेकर करवाई के लिए कहा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें