Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsIrtaza Eleven Wins Nazz Medical Cricket Cup by 100 Runs Against Amanat Eleven

नाज मेडिकल क्रिकेट कप पर इरतेजा इलेवन का कब्जा

रेवढ़ा के नाज मेडिकल क्रिकेट कप के फाइनल में इरतेजा इलेवन ने अमानत इलेवन को 100 रनों से हराया। इरतेजा इलेवन ने 170 रन बनाए और अमानत इलेवन केवल 71 रनों पर ऑल आउट हो गई। सुधीर को मैन ऑफ द मैच और मो. अकील...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 22 Feb 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
नाज मेडिकल क्रिकेट कप पर इरतेजा इलेवन का कब्जा

जाले। रेवढ़ा गांव में आरसीसी रेडियंस क्लब की ओर से आयोजित नाज मेडिकल क्रिकेट कप टूर्नामेंट रेवढ़ा के फाइनल मैच में मंगलवार को इरतेजा इलेवन की टीम ने अमानत इलेवन, कतरौल की टीम को 100 रनों से पराजित कर दिया। टॉस जीतकर इरतेजा इलेवन, काजी बहेड़ा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों के खेल में आठ विकेट खोकर 170 रन बनाए। विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमानत इलेवन, कतरौल की टीम नौ ओवरों में मात्र 71 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम की ओर से हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले सुधीर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। सुधीर ने अपनी टीम के लिए 10 गेंदों पर धुंआधार 43 रनों की पारी खेली और गेंदबाजी करते हुए भी चार विकेट झटके।

विजेता टीम इरतेजा इलेवन के कप्तान इरतेजा अहमद को सामाजिक कार्यकर्ता आमना खातून ने विजेता कप दिया। वहीं, उप विजेता टीम के कप्तान मो. अमानत को पूर्व मुखिया बिंदेश्वर राय के हाथों उपविजेता कप दिया गया। टूर्नामेंट में हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड मो. अकील को दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें