Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाInvestment Workshop Highlights Importance of Long-term Mutual Fund Investment

लंबा निवेश करने से मिलेगा बेहतर रिटर्न

दरभंगा में आयोजित एक कार्यशाला में विशेषज्ञों ने बताया कि आर्थिक जोखिमों से बचने के लिए निवेश करना आवश्यक है। म्यूचुअल फंड में लंबे समय तक निवेश करने से बेहतर रिटर्न मिलता है। एसआईपी के माध्यम से हर...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 13 Nov 2024 12:30 AM
share Share

दरभंगा। जीवन में आर्थिक जोखिमों से बचने के लिए निवेश जरूरी है। छोटी राशि से ही सही, निवेश की आदत हमें डालनी चाहिए। बेहतर रिटर्न के लिए लंबा निवेश करें। राशि को जितना होल्ड करेंगे, यानी की जितने अधिक समय के लिए निवेश करेंगे, मुनाफा उतना ही अधिक होगा। लंबा निवेश हर हमेशा अच्छा रहता है। उसमें म्यूचुअल फंड एक हैं। यह निष्कर्ष मंगलवार को आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान और एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के संयुक्त तत्वावधान में शास्त्री चौक, दिग्घी उत्तर स्थित होटल इवारा में ‘निवेश और आप विषय पर आयोजित कार्यशाला में निकला। इससे पूर्व विशेषज्ञ के तौर पर उपस्थित एसबीआईएमएफ, बिहार के चैनल हेड व बिहार इक्विटी एनालिस्ट, सीएफए-निवेश प्रमाणित, सीएफपी- एफबीएसबी, एमबीए एलएलबी मणि कुमार, सीएम कॉलेज, दरभंगा के वाणिज्य संकाय के एचओडी डॉ. ललित शर्मा तथा वित्तीय सलाहकार व एके द्विवेदी एंड एसोसिएट्स, दरभंगा के प्रोपराइटर आशुतोष कुमार द्विवेदी ने संयुक्त रूप से कार्यशाला का उद्घाटन किया।

विशेषज्ञों ने बताया कि म्यूचुअल फंड में किसी की जमा राशि को फंड मैनेजर के द्वारा कई कंपनियों में लगाया जाता है और ग्राहकों को लाभ पहुंचाते हैं। उन्होंने बताया कि म्यूचुअल फंड निवेश का अच्छा जरिया है। यह हर जरूरत को पूरा करता है। यह हर आदमी के साथ हर घर के लिए जरूरी है। वो एसआईपी के माध्यम से इसमें हर माह राशि जमा कर सकते हैं। बाजार अगर गिरता भी है तो उसमें निवेशकों को चिंता की बात नहीं है। इसमें रिस्क कम होता है। उनके रुपये को अच्छी कंपनियों में निवेश किया जाता है। जरूरत के समय आप म्यूचुअल फंड को निकाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि लोग अक्सर निवेश के वक्त टैक्स पर ध्यान नहीं देते हैं। टैक्स को ध्यान में रखकर निवेश करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें