Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsInvestigation Launched After C-Section Allegedly Leaves Tetra in Patient s Abdomen at DMCH

पेट में टेट्रा छोड़ने के मामले की जांच के लिए कमेटी गठित

दरभंगा के डीएमसीएच मातृ शिशु अस्पताल में सीजेरियन ऑपरेशन के बाद एक महिला के पेट में टेट्रा छोड़ने के आरोप पर जांच के लिए एक पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। मरीज के पति ने इसके कारण पत्नी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 20 Nov 2024 12:23 AM
share Share
Follow Us on

दरभंगा। डीएमसीएच के मातृ शिशु अस्पताल में सीजेरियन के बाद कथित रूप से प्रसूता के पेट में टेट्रा छोड़ देने के मामले की जांच के लिए अधीक्षक डॉ. अलका झा ने पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया है। विभाग के अध्यक्ष डॉ. यूसी झा की अध्यक्षता में गठित कमेटी में सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार, ऑर्थोपेडिक विभागाध्यक्ष डॉ. गोविंद माधव, निश्चेतना विभागाध्यक्ष डॉ. हरि दामोदर सिंह और गायनी विभागाध्यक्ष डॉ. पूजा महासेठ को शामिल किया गया है। कमेटी को तीन दिनों में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। गायनी विभागाध्यक्ष से भी मामले में रिपोर्ट मांगी गई है। मरीज के पति ने ऑपरेशन के बाद पत्नी के पेट में टेट्रा छोड़ देने का आरोप लगाते हुए कहा था कि इस वजह से उनकी हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती गई। उन्होंने पेट से टेट्रा निकाले जाने का एक वीडियो भी प्रसारित किया था। हालांकि ‘हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

इधर, मरीज का इलाज गायनी विभाग के आईसीयू में चल रहा है। मामला प्रकाश में आने के बाद इसका संज्ञान लेते हुए सोमवार को अधीक्षक की ओर से एंबुलेंस भेजकर इलाज के लिए महिला को डीएमसीएच लाया गया था।

मंगलवार को मरीज का अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन जांच कराई गई। इसके अलावा खून की भी कई जांच कराई गई। अधीक्षक डॉ. अलका झा ने बताया कि गत 15 अक्टूबर को प्रसूता को गायनी विभाग से डिस्चार्ज किया गया था। इसके बाद वह दोबारा यहां नहीं आई। यहां बुलाकर उनका इलाज कराया जा रहा है। कई तरह की जांच भी कराई गई। पहली प्राथमिकता है कि मरीज जल्द से जल्द स्वस्थ्य हो जाए। पेट में टेट्रा के आरोप को लेकर पूछने पर अधीक्षक ने कहा कि यह जांच का विषय है। इस सिलसिले में अभी कुछ बोलना जल्दबाजी होगी। जांच कमेटी गठित कर दी गई है।

बहरहाल जानकारों का मानना है कि जांच का दायरा गायनी विभाग तक ही सीमित रखने से कमेटी को निष्कर्ष तक पहुंचने में परेशानी हो सकती है। जांच का दायरा वहां तक बढ़ाना होगा जहां पेट से टेट्रा निकालने की बात कही जा रही है।

महिला के पति के अनुसार घर में ही पत्नी की ड्रेसिंग कराई जा रही थी। इस दौरान ड्रेसिंग कर रहे कंपाउंडर की नजर पेट से बाहर निकले टेट्रा के एक भाग पर नजर पड़ी थी। इसके बाद खींचकर उसे बाहर निकाला गया था। जानकारों का मानना है कि निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए संबंधित कंपाउंडर का बयान दर्ज करना भी मददगार साबित हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें