जेनरेटर चलाने के फर्जी बिल की होगी जांच : सिविल सर्जन
बेनीपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जेनरेटर के फर्जी बिल बनाकर सरकारी राशि हड़पने का मामला सामने आया है। नवादा के विनय कुमार झा ने एसडीएम से जांच की मांग की है। आरटीआई से जेनरेटर चलाने के समय और...
बेनीपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनीपुर में जेनरेटर के कथित फर्जी बिल बनाकर सरकारी राशि हरपने के मामले को एसडीएम से जांच करने की मांग की है। नवादा के विनय कुमार झा मुन्ना ने एसडीएम को आवेदन देकर कहा है कि पीएचसी के जेनरेटर चलाने का लॉक बुक में जिस तिथि को अधिक जनरेटर चलाने का जिक्र किया गया है, उस तिथि को विद्युत विभाग की बिजली आपूर्ति 24 घंटा दिखाया गया है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से आरटीआई के माध्यम से वर्ष 2020 से 2024 तक अस्पताल में कितना देर जेनरेटर चला है। इसके विवरण की मांग की गई। साथ ही एनजीओ को कितना भुगतान किया गया, लेकिन सूचना के अधिकार के दौरान इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई। जेनरेटर के लॉकबुक एवं विद्युत विभाग की बिजली आपूर्ति के तिथी को मिलने से प्रत्येक माह 250 से 300 घंटे का जेनरेटर का कथित फर्जी बिल बनाकर सरकारी राशि को चूना लगाया गया है। आवेदन में यह भी कहा गया है कि पीएचसी बेनीपुर, एएनएम कॉलेज बेनीपुर, एपीएचसी रमौली, अनुमंडल अस्पताल बेनीपुर में एक ही एनजीओ द्वारा जेनरेटर चलाया जा रहा है। पीएचसी बेनीपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ कुमारी भारती ने पूछने पर कहा कि अस्पताल के लाइन खराब होने तथा वोल्टेज लॉ होने के चलते जेनरेटर चलाया गया। सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार ने कहा इस गंभीर मामले की जांच कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।